नार्मदीय ब्राह्मण समाज धार ईकाई के चुनाव गोली डालकर हए सम्पन्न

धार : धार नार्मदीय  ब्राह्मण समाज धार इकाई के चुनाव नार्मदीय धर्मशाला में  इकाई के चुनाव की रूपरेखा आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष पद को लेकर दो  नाम  विनोद इंदुकर ओर राजेंद्र शर्मा के नाम प्रस्तावित हुए दोनों प्रत्याशियों में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण  समय के आधार पर डेढ़ डेढ़ साल के लिए अध्यक्ष पद साझा किया गया पहले डेढ़ साल के  लिए गोली के माध्यम से चुनाव किया गया जिसमें राजेंद्र शर्मा पहले डेढ़ साल  लिए अध्यक्ष निर्वाचित हुए विनोद इंदुरकर सचिव निर्वाचित हुए डेढ़ साल बाद विनोद इंदुरकर अध्यक्ष रहेंगे राजेंद  शर्मा सचिव रहेगे कोषा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा (राजू काका) बनाया गया ,महिला इकाई अध्यक्ष  अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शर्मा सचिव अनीता प्रवीण नारमदेव युवा इकाई के अध्यक्ष पीयूष जोशी एवं सचिव पंडित चेतन शर्मा को मनोनीत किया गया पूर्व इकाई अध्यक्ष गोपाल बिल्लौरे  द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए स्वयं की ओर से 51000 के सहयोग राशि देने की घोषणा की गई।

रिपोर्टर : अशोक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.