भाजपा जिलाध्यक्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्त दूत टीम के साथ मानव सेवा कार्य शुरुआत

 मनावर :  भारतीय जनता पार्टी धार ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार ने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदूत टीम के साथ एक संकल्प लिया था, जो अब एक वास्तविकता बन चुका है आज इंदौर के युनिक हॉस्पिटल में 12 बच्चों को लेकर पहुंचे, जिन्हें जन्म से फूट की बीमारी (clubfoot) है और जिनके पैर टेड़े होते हैं इन बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन अब यहीं किया जाएगा, ताकि वेभी  सामान्य बच्चों की तरह चल सकें, खेल सकें, और जीवन को पूर्ण रूप से जी सकें इंदौर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रमोद जी, पी.नीमा जी ने हमें पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि जल्द ही ये बच्चे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी पाएंगे इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री् धार जिला प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीयजी और कलकत्ता के संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद सोहन जी सोलंकी का मुझे समर्थन, मार्गदर्शन आशीर्वाद मिला उन्हीं के मार्गदर्शन में भाजपा जिलध्यक्ष चंचल पाटीदार ने अपने जन्मदिन पर पुनीत मानव सेवा का कार्य किया उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर निशुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर आरोग्य भारतीय जिला कुक्षी एवं रक्त दूत टीम पश्चिम निमाड़ की इस यात्रा में सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय है। हम मिलकर इन बच्चों के जीवन में एक नई रोशनी लाने का प्रयास कर रहे हैं।

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.