शरद पूर्णिमा पर हुआ सिंघाना में 39 वे वर्ष में 1500 कन्याओं का कन्या पूजन

नालछा : मां शारदे नवरात्री पर्व समापन के साथ ही यहां नवदुर्गा नवरात्री महोत्सव समिति सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिंघाना द्वारा 49वे वर्ष में नवदुर्गा नवरात्रि महोत्स कार्यक्रम मनाया गया।  यहां  महोत्सव समिति द्वारा 39वे वर्ष में इस शरद पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में सिंघाना नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओ का पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम सिर्वी समाज धर्मशाला में, नवदुर्गा नवरात्री महोत्सव समिति द्वारा 39 वर्षों में किया गया जिसमें एक ही स्थान पर एक साथ शरद पूर्णिमा पर 1500 कन्याओं के पाद पूजन एवं कन्या भोज का कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।आयोजन को सफल बनाने में नवदुर्गा नवरात्री महोत्सव समिति संरक्षक रमेश परिहर , लोकेंद्र सेंगर , आनंदी लाल चौहान , भगवान मुकाती, बद्रीलाल पाटीदार, दिनेश पाटीदार के मार्गदर्शन में समिति के अध्यक्ष किशोर मुकाती द्वारा सहपत्नी मां दुर्गाजी की पूजन अर्चना व ब्राह्मण भोजन के साथ ही कन्या पूजन एवं कन्या भोज का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।  इस शुभ अवसर पर भाजपा धार ग्रामीण मण्डल जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार ने कन्या पूजन के साथ ही समिति के संरक्षक वरिष्ठ रमेश परिहार को 79 वा जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर एवं भगवा अंगवस्त्र पहनकर शुभकामनाएं दी। साथ ही इस पावन पुनीत  विशाल कन्या भोज कार्यक्रम को आयोजित करने पर समिति  के सभी सदस्यों को बधाई शुभकामनाएं दि इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी, गणेश जर्मन तथा अन्य प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम को सफल  बनाने में समिति सदस्य पप्पू जोशी ,मुकेश मेहता , अजय पाटीदार , बबलू सेंगर , विनोद सरगरा , दिनेश बरफा कमलेश पाटीदार , राकेश व्यास,  मातृशक्ति ,सामाजिक संगठन एवं अन्य समाज बंधुओ का सराहनीय सहयोग रहा...!

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.