रात में चोरों ने मोटर वाइंडिंग की दुकान में सेंधमारी, ₹2 लाख से अधिक का सामान पार

नालछा : नगर के एम.के. मोटर वाइंडिंग की दुकान, जो महेंद्र कुशवाहा की है, में शनिवार रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अज्ञात चोरों ने पीछे की चद्दर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह रात करीब 10:30 बजे धार से वायर का नया माल लाकर दुकान में रखकर घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो पीछे की चद्दर टूटी मिली और करीब ₹2 लाख से अधिक का वायर गायब था। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर रात 2 से 3 बजे के बीच दुकान में घुसता दिखाई दिया। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक थैली मुंह पर पहन ली और इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर कैमरे बंद कर दिए। इसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस तरीके से चोरी की गई, उससे प्रतीत होता है कि यह किसी आदतन चोर की हरकत है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एचडीएफसी की मोनिका सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर : अशोक
No Previous Comments found.