नालछा में मनाया गया 150वां जनजाति गौरव दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

नालछा : 150वाँ जनजाति गौरव दिवस नालछा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सीताफल मंडी प्रांगण में विशाल मंच बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ईश्वर सिंह डाँवर और रघु निनामा ने समाज के महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिवासी समाज आज जिस मुकाम पर है, उसके पीछे हमारे पूर्वजों का अत्यंत बड़ा योगदान है। समाज के 100 से अधिक वीरों ने देश की आज़ादी हेतु अपना बलिदान दिया, जिन्हें सदैव याद रखा जाना चाहिए।

मुख्य वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार बिरसा मुंडा, टंट्या भील, टंट्या मामा जैसे आदिवासी वीरों ने साहस और त्याग का परिचय दिया, उसी भावना को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सामाजिक एकता का संदेश देते हुए कहा कि किसी के बहकावे में आकर जाति या धर्म के नाम पर भटकना नहीं चाहिए।

कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की भव्य झांकी निकाली गई, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कालू सिंह ठाकुर ने किया। विधायक ने मादल की थाप पर जनजातीय परंपरा के साथ नृत्य भी किया। चल समारोह में जनपद उपाध्यक्ष दिलीप डावर, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष रघु निनामा, सरपंच मोहन डावर, सुरेश निनामा, गंगाराम कटारे, दिलीप गिरवाल, अमर सिंह निनामा, सोमला भाई, जनजाति विकास ब्लॉक अध्यक्ष नालछा कैलाश मावी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नालछा के सरपंच मोहन डावर द्वारा व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर : अशोक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.