मंगलवार सत्याग्रह की संख्या ही अखंड पूजा की गारंटी है
धार : २३ जनवरी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर महाराजा भोज स्मृति वचन से समिति की वृहद बैठक , बैठक को संबोधित करते हुए श्री गोपाल शर्मा ने हिंदू समाज को भोजशाला मां वाग्देवी के गौरवशाली अतीत से परिचय कराया गोपाल जी ने बताया कि भोजशाला का सर्वे जो किया गया है।
उसे सर्वे में १८०० से अधिक खंडित अवशेष और १७० के लगभग अखंड प्रतिमाएं देवी देवता और सभी स्वरूप एवं मां वाग्देवी के शिखर, कलश,सात फन वाले वासु की नाग ब्रह्मा विष्णु महेश यह सारे विग्रह सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की गई गोपाल जी ने आगे बताया कि मां सरस्वती मंदिर भोजशाला मां वाग्देवी की मूर्ति एवं उसके गौरव की पूर्ण स्थापना हेतु हम सतत प्रयत्नशील है लगातार कई वर्षों के संघर्ष और लाखों हिंदू जनों के बलिदान के पश्चात आज हिंदू जनों के सहयोग से हम सभी के प्रयासों से भोजशाला का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है निश्चित हिंदू समाज को पूर्ण अधिकार प्राप्त होगा तो भोजशाला में मां वाग्देवी की मूर्ति विराजित होगी हमारी भोजशाला के दरवाजे भी हिंदुओं के संघर्ष एवं बलिदान से खुले हैं भोजशाला की पूर्ण मुक्ति एवं उसके गौरव की पूर्ण स्थापना भी हम हिंदू जनों के लगातार प्रार्थना से ही होगी इसमें हम सभी हिंदू सहभागिताएं सक्रियता की आवश्यकता है अगर हिंदू समाज २३ जनवरी बसंत पंचमी के दिन अधिक से अधिक संख्या में आता है तो हम पूर्ण विश्वास करते हैं की मां वाग्देवी की हवन यज्ञ आरती अखंड पूजा होगी।
प्रतिबंध लगने के बाद (चार पांच) वर्षों तक हिंदू समाज में भोजशाला की मुक्ति एवं पूर्व स्थापना के लिए सतत धर्म जागरण कर घर-घर देवालय स्थापना श्रद्धा जागरण मां सरस्वती रथ के माध्यम से पूरे धार जिले में ९ लाख से अधिक लोगों द्वारा मां वाग्देवी की पूजा कर श्रद्धा जागरण किया परिणाम स्वरुप भोजशाला की मुक्ति के संकल्प के लिए ६ जनवरी बसंत पंचमी के दिन डेढ़ लाख से अधिक धर्मरक्षकों का संगम कर भोजशाला की मुक्ति का संकल्प लिया हमारे ६० धर्मवीरों द्वारा मैहर शारदा शक्तिपीठ से ज्योत लाकर भोजशाला प्रांगण में अखंड ज्योति के रूप में शक्ति की स्थापना की और यह हिंदू समाज का संकल्प है कि जिस दिन मां लंदन से मुक्त होकर आएगी तो उसे दिन यह ज्योति गर्भ ग्रह में स्थापित होगी।
समिति के महाप्रबंधक हेमंत दोराया जी ने हिंदू समाज को को होने वाले पांच दिवसी भोज महोत्सव कार्यक्रम के रूपरेखा बताइए इसी संदर्भ में १७ जनवरी शनिवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड इंदौर नाका धार से एक विशाल वाहन रैली के द्वारा पूरे धार नगर के हिंदू समाज को अखंड पूजा के लिए प्रेरित किया जाएगा।
१८ जनवरी रविवार बाल मनूहार यात्रा के द्वारा भोजशाला बसंत पंचमी पर्व मनाने के लिए पूरे हिंदू समाज का आव्हान किया जाएगा।
२१ जनवरी बुधवार को मातृशक्ति कलश यात्रा निकाली जावेगी और भोजशाला मां वाग्देवी मंदिर में २३ जनवरी को अखंड पूजा आरती हवन करने के लिए संगठित हिंदू से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनती करेंगे ।
समाज को आगे जानकारी देते हुए बताया कि भोज उत्सव २०२६ हेतु भोजशाला सज्जा पंडाल टेंट साउंड व्यवस्था अतिथि व्यवस्था नगर सज्जा विद्यारंभ संस्कार शोभायात्रा यज्ञ हवन प्रसादी धर्म सभा प्रचार प्रसार स्टाल व्यवस्था मातृशक्ति व्यवस्था यातायात पार्किंग व्यवस्था जल व्यवस्था सुंदरकांड खाटू श्याम भजन कवि सम्मेलन कन्या भोज बसंत पंचमी का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो मां वाग्देवी की अखंड पूजा अर्चना आरती हवन संपन्न हो हम सभी के प्रयत्नों से चल रहे सत्याग्रह के कारण समाज में जागृति आई है। बृहद बैठक का संचालन निखिल जोशी ने किया बैठक में समिति के संरक्षक श्री अशोक जैन जी राजेश शुक्ला जी एवं अध्यक्ष सुरेश चंद जलोदिया जी एवं महामंत्री सुमित चौधरी जी एवं समस्त समिति सदस्य कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित थे जानकारी मीडिया प्रमुख मोहन राठौर ने दी ।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

No Previous Comments found.