रुद्राक्ष इलेवन धार को हराकर नालछा की आशीष इलेवन बनी सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट की विजेता
नालछा : नालछा क्षेत्र में पहली बार हांकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की शैली पर नियमो में कई प्रकार के बदलाव के साथ दिवंगत शिक्षक स्व.दीपेंद्र शर्मा (दीपू सर) एवं शिक्षक स्व.कमल कुमार शर्मा की पुण्यस्मृति में आयोजित सुपर सिक्सेस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला रविवार को खेला गया जिसमे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आशीष इलेवन की टीम ने गोपाल राठौड़ की संयमित 28 रनो की पारी की बदौलत निर्धारित 6 ओवरों में 56 रन बनाए और रुद्राक्ष इलवेन को जीतने के लिए 57 रनो का लक्ष्य रखा,जवाबी पारी में छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्राक्ष इलवेन की टिम आशीष इलेवन के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के चलते आसान से लग रहे लक्ष्य तक पहुंचते पहुंचते पारी की अंतिम गेंद पर हुए रनआउट के साथ आलआउट हो गई और आशीष इलेवन की टीम ने फायनल मुकाबला सिर्फ एक रन से जीतते हुए सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट 2026 का खिताब अपने नाम कर लिया।फायनल मुकाबला काफी उतार चढ़ाव वाला और रोमांच से भरपूर रहा। मैच समापन के पश्चात पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्ध मालवी हास्य कवि पंडित धीरज शर्मा,भाजपा जिला मंत्री पवन कुशवाह,वरिष्ठ अनिल शर्मा,समाजसेवी विवेक शर्मा,पत्रकार रविंद्र सिसोदिया एवं रूपसिंह मंडलोई अतिथि के रूप में मंचासिन थे। सर्वप्रथम दिवंगत शिक्षक स्व.दीपेंद्र शर्मा एवं स्व.कमल कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात उपविजेता टीम को 5 हजार 555 रुपए की नगद पुरुष्कार राशि व ट्रॉफी स्व. कमल कुमार शर्मा की स्मृति में एवं विजेता टीम को 11 हजार 111 रुपए व ट्राफी स्व.दीपेंद्र शर्मा (दीपू सर) की स्मृति में अतिथियों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए टूर्नामेंट के प्रभारी सुनील नायक को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल ने किया व अंत में आभार सुनील नायक ने माना,फायनल मैच के कोमेंट्रेटर,आदित्य कानूनगो व स्कोरर जेविन नायक रहे वही गोपाल राठौड़,रवि कुशवाह,रोहित राठौड़,हर्षवर्धन मंडलोई,शुभम मंडलोई,रौनक जैन,संदीप कुशवाह आदि का आयोजन में सहयोग सराहनीय रहा इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी मोजूद रहे।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

No Previous Comments found.