कुशवाह बने ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष

धार : जिले की पत्रकारिता के लिए यह ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है। निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित के मुद्दों पर बेबाक कलम चलाने वाले नीरज कुशवाह को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से जिलेभर के पत्रकारों में उत्साह, आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

संघ के संस्थापक दिनेश कुमार दीक्षित, राष्ट्रीय अध्यक्ष के.पी. सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश त्रिपाठी एवं प्रदेश अध्यक्ष मुकेश प्रजापत ने नीरज कुशवाह की पत्रकारिता में निष्ठा, भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर आवाज, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रिपोर्टिंग और पत्रकार हितों के लिए किए गए सतत संघर्ष को देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन का विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जिला इकाई एकजुट, सशक्त और परिणामकारी भूमिका निभाएगी।

पत्रकारों के अधिकार सर्वोपरि
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नीरज कुशवाह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं और उनके सम्मान व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वे जिले के हर पत्रकार—चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र का हो या शहरी—की आवाज बनकर संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करेंगे। पत्रकारों के उत्पीड़न, सुरक्षा और सम्मान जैसे मुद्दों पर संगठित संघर्ष उनकी प्राथमिकता रहेगी।

बधाइयों और शुभकामनाओं का सैलाब
कुशवाह की नियुक्ति की घोषणा के साथ ही जिले के वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह नियुक्ति जिले की पत्रकारिता को नई दिशा और धार देने वाली साबित होगी। यह नियुक्ति केवल एक पदभार नहीं, बल्कि सत्य, साहस और जनहित की पत्रकारिता की जीत मानी जा रही है। कुशवाह के नेतृत्व में ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ जिले में पत्रकारों के अधिकारों की मजबूत ढाल और आमजन की सशक्त आवाज बनेगा।

रिपोर्टर : अशोक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.