होली के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण, भूल से भी न करें , ये काम....

ANUSHREE -
25 मार्च को होली हैं. और उसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा हैं. हिन्दू धर्म में चंद्र ग्रहण को असुभ माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं की चंद्र ग्रहण के दिन धरती पर नकारात्मक किरणें पड़ती हैं ऐसे में हिन्दू धर्म के अनुसार चंद्र ग्रहण के दिन पूजा पाठ करना चाहिए और दान पुनः करना चाहिए. चंद्र ग्रहण का दिन हिन्दू धर्म में असुभ माना जाता हैं. ऐसी मान्यता हैं की इस दिन धरती पर नकारात्मक शक्तियों का साया रहेता हैं. ऐसे में हिन्दू शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के दिन पूजा पाठ अवस्य करें.
शास्त्र के अनुसार चन्द्र ग्रहण लगने से पहले सुतक लगता हैं. सुतक लगने के समय ही जितनी भी खाने पीने वाली चीजों में तुलसी दल डाल कर रखना चाहिए . कहते ऐसा करने से चंद्र ग्रहण की असुभ किरणों का प्रभाव नही पड़ता हैं. आज हम आपको चंद्र ग्रहण से जुडी कुछ बाते बताएँगे. तो चलिए....
चंद्र ग्रहण का समय-
ऐसे में इतने बड़े त्यौहार पर ग्रहण लगने से कई लोग दुविधा में इसके अलावा होली पर 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को पड़ेगा। उपछाया ग्रहण 25 तारीख को 12:53 दोपहर पर शुरू होगा, ग्रहण अपने हाई चरण कुछ घंटों बाद 3:12 दोपहर पर होगा और उपच्छाया ग्रहण होगा सुबह 5:32 बजे समाप्त होगा।
कौन से काम नही करने चाहिए...
चंद्र ग्रहण के दौरान शुभ काम करने की मनाही होती हैं .
चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन खाने और बनाने को मनाही होती हैं.
ग्रहण काल के समय किसी भी देवी - देवताओं को स्पर्श नही किया जाता हैं.
चंद्र ग्रहण के समय मंदिर नही जाना चाहिए .
चंद्र ग्रहण के समय तुलसी को स्पर्श नही करना चाहिए .
No Previous Comments found.