नए साल की शुरूआत, शिव चालीसा के साथ करें , मिलेंगे अनोखे फायदे


आज साल का आखिरी दिन है , और कल एक नए साल की शुरूआत होगी . खास बात ये है कि कल का दिन बेहद शुभ है . कल सोमवार है , यानि की महाकाल की पूजा का दिन .  कल शिवजी की विशेष पूजा कर साल भर का आर्शीवाद पाया जा सकता है ... सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। नए साल के पहले दिन भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ होगा, जिससे साधक को वर्षभर सुख-शांति प्राप्त होगी...

नित्त नेम कर प्रातः ही, पाठ करौं चालीसा.

तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश॥

मगसर छठि हेमन्त ॠतु, संवत चौसठ जान.

अस्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण॥

बता दें कि हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में एक है भगवान शंकर, सृष्टि के संहारक माने जाने वाले भगवान शंकर को प्रसन्न करना और उनका आशीर्वाद पाना उनके हर एक भक्त का उद्देश्य होता है. इसके लिए भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में शिव चालीसा का उल्लेख मिलता है. शिव चालीसा को शिव पुराण से लिया गया है. शास्त्रों के अनुसार शिव चालीसा का पाठ भगवान शंकर को प्रसन्न करने का बहुत ही प्रभावशाली उपाय माना गया है. मान्यता के अनुसार जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ शिव चालीसा का पाठ करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है, जीवन में सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. शिव चालीसा का पाठ करने के लिए कुछ विशेष नियम का पालन करना जरुरी होता है. आइए जानते हैं.

शिव चालीसा में चालीस पंक्तियां हैं जिनमें भगवान शंकर का स्तुतिगान है. वैसे तो आप भगवान शिव की स्तुति किसी भी दिन कर सकते हैं, लेकिन शास्त्रों में सोमवार को भगवान शंकर का दिन माना जाता है. इसलिए सोमवार के दिन यदि शिव चालीसा का पाठ किया जाए तो उसका फल जल्द प्राप्त होता है.

शिव चालीसा का पाठ करने से डर या भर से भी छुटकारा मिलता है. 

अगर आप बहुत से परेशान और दुखी हैं तो निराश न हों. शिव चलीसा की इस एक पंक्ति का जाप करें, देवन जबहिं जाय पुकारा' तबहिं दुख प्रभु आप निवारा. 

ऐसी मान्यता है कि शिव जी को प्रसन्न करना बहुत आसान है इसलिए कुंवारी लड़कियां शिवजी जैसा वर पाने के लिए न केवल शिव चालीसा का पाठ करती हैं बल्कि सोमवार को व्रत भी रखती हैं. अच्छा वर पाने के लिए शिव चालीसा के इन लाइन का पाठ करें कठिन भक्ति देखी प्रभु शंकर' भई प्रसन्न दिए इच्छित वर. इस लाइन का सुबह 54 बार पाठ करें. ऐसा 21 दिन करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. सोमवार के दिन व्रत रखकर शिव चलीसा का पाठ करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं. 

शिव चालीसा का पाठ करने से कई तरह के फायदे मिलते हैं. जिनमें गर्भवती महिलाओं को बहुत लाभ मिलता है. 

यानी अगर आप कल नए साल की शुरूआत में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए शिव चालीसा का पाठ करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होंगी ..और अगर आप इस चालीसा का पाठ हर रोज करेंगे तो जिंदगी से सारी मुसीबतें खत्म हो जाएंगी ... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.