सोमवार को शिव की भक्ति में रहे लीन , शिव चालीसा दूर करेगी सारे दुख

नित्त नेम कर प्रातः ही, पाठ करौं चालीसा.
तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश॥
मगसर छठि हेमन्त ॠतु, संवत चौसठ जान.
अस्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण॥
शिव सत्य हैं , शिव अनतं हैं . शिव को समझना और शिव को पाना दोनों ही सबके बस की बात नहीं है . शिवजी की पूजा करते सभी हैं , मगर शिवजी की भक्ति में लीन होना सबको आता नहीं , सबको नहीं पता कि कैसे शिवजी को प्रसन्न किया जा सकता है . हालांकि कहा जाता है , कि शिवजी को प्रसन्न करना सबसे ज्यादा आसान होता है , क्योंकि वो तो मात्र एक लोटा जल से ही खुश हो जाते हैं .मगर शिवजी को प्रसन्न करने का एक और आसान तरीका भी है , और वो है शिव चालीसा. जी हां कहा जाता है कि शिव चालीसा का जाप करने से आप सभी दुःखों को भूल जाते हो , आपको शिवजी की अनुभूति होती है .उनका आर्शीवाद महसूस होता है .आपको यकीन ना हो मगर सच है कि भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में शिव चालीसा का उल्लेख मिलता है. शिव चालीसा को शिव पुराण से लिया गया है. शास्त्रों के अनुसार शिव चालीसा का पाठ भगवान शंकर को प्रसन्न करने का बहुत ही प्रभावशाली उपाय माना गया है. मान्यता के अनुसार जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ शिव चालीसा का पाठ करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है,
शिव चालीसा पढने से भक्तों को लाभ मिलता है जैसे -
- शिव चालीसा का पाठ करने से डर या भर से भी छुटकारा मिलता है.
- देवन जबहिं जाय पुकारा' तबहिं दुख प्रभु आप निवारा , इस पक्ति से परेशानी से मुक्ति मिलती है
- कुंवारी लड़कियां शिवजी जैसा वर पाने के लिए न केवल शिव चालीसा का पाठ करती हैं बल्कि सोमवार को व्रत भी रखती हैं
देखा जाए तो सनातन धर्म में साप्ताहिक दिनों के आधार पर देवताओं का भी दिन निर्धारित किया गया है. सोमवार का दिन भगवान शिव जी का होता है. इस दिन भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करने से अधिक लाभ मिलता है..और अगर हर सोमवार को शिव चालीसा पढ़ी जाए तो ये लाभ और भी दोगुना हो जाता है ..
No Previous Comments found.