शिवलिंग पर कौन सी चीज चढ़ाने से मिलता है , सबसे ज्यादा फायदा ?


हिंदू धर्म में हजारों देवी देवताएं हैं , मगर कुछ का स्थान सबसे उपर है  जैसे महाकाल... शिवजी को करोड़ों लोग हजारों तरीके से पूजते हैं . कोई शिवलिंग की पूजा करता है , तो कोई साकार शिव की ...कोई ध्यान लगाकर पूजा करता है , तो कोई कार्मिक पूजा करता है . मगर शिवजी की पूजा लगभग सभी हिंदू करते हैं .. ऐसे में सबसे ज्यादा पूजा शिवलिंग की ही की जाती है , जहां , शिवलिंग पर सैकड़ो चीजे सैकड़ो तरह से चढ़ाई जाती है .  शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, अक्षत, गन्ने का रस आदि बहुत सी चीजें चढ़ाई जाती हैं , लेकिन क्या आपको पता है , कि कौन सी चीज चढ़ाने से क्या फायदा होता हैं , अगर नहीं तो चलिए आपको बताते है - 

दूध- शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, तिल चढ़ाने से भी रोगों से मुक्ति मिलती है।

Mahashivratri 2023: शिवलिंग पर कच्चा दूध क्यों चढ़ाया जाता है | why raw milk  is offered to shivaling | HerZindagi

 

घी- शिवलिंग पर घी चढ़ाने से तेज की प्राप्ति होती है। वहीं, अगर शिवलिंग पर दही चढ़ाया जाता है तो इससे जीवन में उल्लास बना रहता है।

Sawan Shiva Puja: Do not offer these 7 things on Shivling Lord Shiva will  be displeased - सावन शिव पूजा: शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये 7 चीजें,  भगवान शिव हो

 

इत्र - शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से धर्म की प्राप्ति होती है। वहीं शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से व्यक्ति को धन-धान्य और भौतिक सुख प्राप्त होते हैं।

कन्नौज: इत्र के कारोबार में ऐसा क्या है कि पुष्पा से पुष्पराज तक सब अमीर बन  जाते हैं | The secret of Kannauj perfume business Know where the perfume  originated | TV9 Bharatvarsh

केसर - शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

Sawan Shiv Ji Puja: 14 जुलाई से शुरू हो रहा है भगवान शिव का प्रिय माह, सावन  में भोलेनाथ को जरूर अर्पित करें ये खास चीजें | sawan month 2022 offer these  things to lord shiva for blessings sawan kab se shuru ho rah hai 2022 |  Hindi News,

भांग और बेलपत्र - शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से बुराइयों से मुक्ति मिलती है और बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं।

भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर बेलपत्र क्यों अर्पित किये जाते हैं? - Quora

आंवलें का रस - इससे लम्बी उम्र का वरदान प्राप्त होता है। शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से सौंदर्य और लोकप्रियता मिलती है।

Benefits of Amla: सौ रोगों की दवा कहलाता है आंवला, वजन घटाने से लेकर इन  चीजों

गेहूं और धतूरा - शिवलिंग पर गेहूं और धतूरा चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

भगवान शिव को धतूरा चढ़ाने को लेकर क्या है मान्यता, जानें पौराणिक कथा | Why  is Dhatura offered to Lord Shiva | TV9 Bharatvarsh

शक्कर - ऐश्वर्य और समृद्धि मिलती है, वहीं गन्ने का सर और चावल चढ़ाने से भी व्यक्ति के जीवन में समृद्धि बनी रहती है।

शक्कर से जुड़े ये उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत का ताला, जिंदगी में घुल जाएगी  मिठास - Astrology jyotish upay do these sugar remedies to get success and  money in life

काली मिर्च-शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से रोग दूर होते हैं। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Black Pepper : काली मिर्च के फायदे, उपयोग और औषधीय गुण-Herbal Prasadam

शिवलिंग में इन चीजों के अलावा भी बहुत सी चीजें चढ़ाई जाती हैं , और हर चीज का महत्व अलग होता है . देखा जाए तो शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की विधिवत पूजा करना लाभकारी होता है... ऐसा माना जाता है शिवलिंग की पूजा करने से व्यक्ति को संतान, धन, ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति होती है, और हर संकट से मुक्ति मिलती है.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.