जब लगे कि रूक गई हैं जिंदगी , तो महात्मा गौतम बुद्ध के ये विचार आपको आगे ले जाएंगे


जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब दिल दुखी होता है , जब कोई रास्ता नहीं दिखता है .. तब भगवान ही याद आते हैं ..और यकीन मानिए भगवान या फिर कहें कि धर्म की राह पर चलकर ही आप अपने दुखों को कम कर सकते हैं . वैसे तो इस देश में रहने वाले लोग अलग अलग ईश्वर में आस्था रखते हैं , कोई कृष्ण को मानता है , तो कोई शिव को तो कोई राम को ... और बौद्ध धर्म के लोग महात्मा गौतम बुद्ध को पूजते हैं , उनकी आराधना करते हैं .वैसे  तो सभी भगवान जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता बताते रहते हैं . लेकिन बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा गौतम बुद्ध कई ऐसी बातें कह गए हैं , जिनको जानने और समझने के बाद आप जीवन में बहुत कुछ खास कर सकते  हैं . उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया.. गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल स्थित लुम्बिनी में 563वीं ईसा पूर्व में एक राजपरिवार में हुआ था. गौतम बुद्ध के अनमोल विचार व्यक्ति को जीवन में सफल और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। भारत समेत कई देशों में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. अगर आप अपने जीवन में ज्ञान का प्रकाश चाहते हैं और जीवन को बेहतर तरीके से जीना चाहते हैं, तो महात्मा बुद्ध के अनमोल वचन को एक बार जरूर पढ़ें। आइए जानते हैं महात्मा बुद्ध के कौन से विचार हैं जो मनुष्य को सफल बनाते हैं...  

महात्मा बुद्ध ने बताया ऐसे लोग कभी गरीब नहीं होते - mahatma buddha said  that such people are never poor-mobile

1- घृणा को घृणा से खत्म नहीं किया जासकता है, बल्कि इसे प्रेम से ही खत्म किया जा सकता है जो की एक प्राकृतिक सत्य है.
2- जो बीत गया उसमें नहीं उलझना चाहिए और ना ही भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित रहना चाहिए, बल्कि हमें वर्तमान में ही जीना चाहिए. यही खुशी से जीने का रास्ता है.
3- नफरत से नफरत कभी खत्म नहीं हो सकती. नफरत को केवल प्यार द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है. यह एक प्राकृतिक सत्य है.
4- वह जो पचास लोगों से प्रेम करता है, उसके पचास संकट हैं. वो जो किसी से प्रेम नहीं करता, उसके एक भी संकट नहीं हैं.
5- आप चाहें जितनी किताबें पढ़ लें, कितने भी अच्छे प्रवचन सुन लें, उनका कोई फायदा नहीं होगा, जब तक कि आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते.
6- आपके पास जो कुछ भी है, उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए.
7- किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं, हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं.
8- जैसे बिना आग के मोमबत्ती नहीं जल सकती है, ठीक उसी तरह बिना आध्यात्मिक ज्ञान के इंसान नहीं रह सकता है.
9- स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे बड़ा संबंध है.
10- बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है, बस पीड़ा की एक स्थिति है- मौत की छवि है.

CVANU भगवान गौतम बुद्ध कैनवास दीवार सजावट के लिए अनफ्रेम्ड वॉल आर्ट पेंटिंग  (35x23inch)_202305-278 : Amazon.in: घर और किचन

अगर आप इन विचारों पर चलने लगेंगे तो यकीनन आपकी जिंदगी में रास्ता भले मुश्किल आए आप उसे पार जरूर कर लेंगे , ये विचार आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.....

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.