मंगलवार के दिन हनुमान जी को पहनाएं चोला , खुश होकर देंगे वरदान

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं
कलयुग चल रहा है , इस युग में कोई ईश्वर को मानता है , तो कोई नहीं मानता , मगर जो मानते हैं , वो जानते हैं कि भगवान कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में जरूर हैं . इसीलिए हर दिन किसी ना किसी रूप में भगवान की पूजा की जाती है .. ऐसे ही मंगलवार को बजरंगबली यानी की हनुमान जी की पूजा की जाती है .हनुमान जी को लेकर कई तरह के तथ्य निकलकर सामने आते हैं , क्या आपको पता हैं कि हनुमान जी को , कलयुग का देवता कहा जाता है कहा जाता है जो भक्त हनुमान जी की आराधना करता है, उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है.
हनुमान जी अपने भक्तों का हर संकट हर लेते हैं. हनुमान जी कलयुग में जागृत और साक्षात शक्ति है जिनके समक्ष कोई मायावी शक्ति नहीं ठहर पाती है. ऐसा माना जाता है कि जहां भी भगवान राम की पूजा होती है या फिर रामायण का पाठ होता है वहां पर भक्त हनुमान किसी न किसी रूप में अवश्य पहुंचते हैं..मंगलवार हिंदू धर्म में हनुमान जी का दिन होता है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक हनुमान जी उन देवताओं में शुमार होते हैं जो भक्तों पर बहुत जल्दी कृपा बरसाते हैं. हालांकि हनुमान जी का दिन शनिवार को भी माना जाता है लेकिन सबसे ज्यादा फलदायक अराधना का दिन मंगलवार ही होता है. मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग उनकी प्रिय वस्तुएं चढ़ाते हैं जैसे सिंदूर, चमेली का तेल और चोला आदि .
हनुमान जी को चोला चढ़ाने के कई चमत्कारी फायदे बताए जाते हैं चोला चढ़ाने के पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है. त्रेतायुग में एक बार हनुमान बाबा ने सीता माता को मांग में सिंदूर लगाते देखा तो कारण पूछा. उन्होंने कहा कि ये आपके प्रभु की लंबी आयु के लिए है. इससे वे प्रसन्न होंगे. ऐसा सुनकर हनुमान जी ने सोचा चुटकी भर सिंदूर से प्रभु श्रीराम इतने प्रसन्न होते हैं तो अगर में अपने पूरे शरीर पर इसे लगा लूं तो वे हमेशा ही प्रसन्न रहेंगे. ये सोचकर उन्होंने सिंदूर को अपने पूरे शरीर पर लगा लिया. जब भगवान राम ने उन्हें देखा तो हंसने लगे और बोले हनुमान ये क्या है ? हनुमान जी बोले प्रभु ये आपकी लंबी आयु के लिए है. उनकी भक्ति देख राम भगवान बहुत प्रसन्न हुए और बोले आज से जो भी तुम्हें सिंदूर चढ़ाएगा उसके सारे कष्ट दूर होंगे. उस पर हमेशा मेरी भी कृपा रहेगी. इसलिए हनुमान बाबा पर चोला चढ़ाया जाता है. इससे हनुमान जी के साथ साथ भगवान राम भगवान की भी कृपा मिलती है और सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं.चोला चढ़ाने के बाद हनुमान बाबा के चरणों का सिंदूर लेकर घर के मुख्यद्वार के बीच में एक स्वास्तिक बना दें. इससे घर की सभी संकटों से रक्षा होती है.हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार को तथा शनि महाराज की साढ़े साती, अढैया, दशा, अंतरदशा में कष्ट कम करने के लिए शनिवार को चोला चढ़ाया जाता है.
No Previous Comments found.