आने वाली है शिवरात्रि , भूल कर भी ना करें ये गलती

महाकाल , यानी कि हमारे शिव भगवान , जितने भोले हैं , उतने ही है विकराल ...जितनी जल्दी खुश होते हैं , उतनी ही जल्दी नाजार भी होते है . वैसे तो कहा जाता है कि शिवजी को प्रसन्न करना बेदह आसान हैं , लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी एक भूल आपको शिव जी का प्रकोप झेलने पर मजबूर कर सकती है .. जी हां .. महाशिवरात्री आने वाली है तो ऐस में हम आपको भगवान शिव की पूजा के विषय में कुछ खास बताएंगे .. इस वर्ष 8 मार्च 2024 को शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा... ये उपवास शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है.... माना जाता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है...ऐसे में जरूरी है कि आप शिवलिग की पूजा करते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे .. वैसे तो शिवलिंग पर सैकड़ो चीजें चढ़ाई जाती है ..  तरह तरह के फूल - फल चढाए जाते हैं , मगर कुछ चीजें ऐसी भी  हैं जिनको भूलकर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए . 
When Is Maha Shivratri 2024? Correct Date, Time, Puja Vidhi, Legend, And  Significance - Boldsky.com

बहुत कम लोगों को पता होगा , कि शिवलिंग पर शिवरात्रि के दिन भूल से भी तुलसी के पत्ते, हल्दी, सिंदूर और कुमकुम न चढ़ाएं... इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि उन्हें नारियल या नारियल का पानी भी पसंद नहीं है.. इसलिए इन चीजों को चढ़ाने की गलती न करें...आप शिवलिंग पर धतूरे का फल, बदरी बेर, निबौली, केला और सामान्य बेर चढ़ा सकते हैं ...इसके अलावा आप बेलपत्र और भांग-धतूरे के पत्तों को भी पूजा की थाली में शामिल कर सकते हैं.. ऐसा करने से आपके परिवार में खुशहाली बनी रहती है...वहीं इसके अलावा शिवरात्रि के दिन कुछ काम करने से जरूर बचना चाहिए ..जैसे 

Maha Shivratri 2024: फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि कब है? नोट करें तिथि, शुभ  मुहूर्त और महत्व | Mahashivratri 2024 Kab Hai: Date, Shubh Muhurat, Puja  Timings, Puja Vidhi, Mantra and Significance in

शिवरात्रि वाले दिन मदिरापान ना करें..
शिवलिंग पर सिंदूर या श्रृंगार की कोई भी चीज ना चढ़ाएं..
शिवलिंग पर काले तिल या टूटे चावल अर्पित ना करें..
इस दौरान शिवलिंग पर शंख से जल अर्पित ना करें..
शिवलिंग पर बासी फूल ना चढ़ाएं..
पूजा में टूटे हुए अक्षत और टूटे हुए बेलपत्र ना चढ़ाएं..

देखा जाए तो शिवरात्रि का सभी को बेसब्री से इंतजार है . ऐसे में इन बातों को अगर आप ध्यान रखेंगे , तो यकीनन महादेव आपके प्रसन्न जरूर होंगे ..

( नोट - ये जानकारी तथ्यों पर नहीं रिसर्च पर आधारित है ) 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.