महाशिवरात्रि पर जरूर जाएं , लखनऊ के इन मंदिरों में , होगी हर मनोकामना पूरी

आने वाले शुक्रवार को महाशिवरात्रि का महापर्व है , जी हां , वो पर्व जिसपर महादेव को प्रसन्न करने के सबसे ज्यादा उपाय किए जाते हैं ,महादेव की पूजा अर्चना करने लिए इस दिन से बड़ा कोई दूसरा दिन नहीं होता है . शिवभक्त पूरे साल इस एक दिन का इंतजार करते हैं, और इस दिन उनकी आराधना में लीन रहते हैं .ऐसे में सभी चाहते हैं , कि इस दिन सभी को महादेव का आर्शीवाद प्राप्त हो . ऐसे में वो देशभर के विभिन्न मंदिरो में जाते हैं , और पूजा अर्चना करते हैं , ऐसे में अगर आप लखनऊ में रहते हैं , या आसपास रहते हैं , तो आपको शिवजी को प्रसन्न करने के कई अवसर मिल सकते हैं , क्योंकि यहां कई चमत्कारिक शिव मंदिर है , जहां के अद्भुद शिवलिंग की पूजा करने से सारे पाप धुल जाते हैं .तो चलिए बताते हैं उन खास मंदिरों के बारे में -
लखनऊ का मनकामेश्वर मंदिर ---- ये मंदिर गोमती नदी के तट पर स्थित है और लगभग 1000 वर्ष पुराना है.यह मंदिर लखनऊ के प्रमुख मंदिरों में से एक है.पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान लक्ष्मण ने इसी स्थान पर भगवान शिव की प्रार्थना की थी, जिससे यहां पर मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है.मंदिर खुलने का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 10:30 बजे तक है.सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में मंदिर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद रहता है, जबकि रात्रि में 10:30 बजे कपाट बंद होते हैं.यह मंदिर लखनऊ के डालीगंज में स्थित है.
लखनऊ का बुद्धेश्वर महादेव मंदिर ---- यहां भगवान लक्ष्मण ने पूजा-अर्चना की थी और बुधवार को महादेव ने उन्हें दर्शन दिए थे, इसलिए इस मंदिर में सोमवार के बजाय बुधवार के दिन पूजा-अर्चना करने का ज्यादा महत्व है. इस मंदिर की एक विशेषता यह है कि यहां बाबा का प्रतिदिन नए रूप में श्रृंगार किया जाता है. मंदिर सुबह 4 बजे खुलता है और रात 12 बजे बंद होता है.
लखनऊ का सिद्धनाथ मंदिर--यहां पर बाबा स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान है और पूर्व में लक्ष्मण जी शेषनाग के अवतार में पूजा करने आते थे.यह मंदिर शिव भक्तों के लिए एक विशेष पूजा स्थल है.मंदिर सुबह 6 बजे से 12 बजे तक और शाम 4 से 10 बजे तक खुला रहता है यह मंदिर नादान महल रोड पर स्थित है.
लखनऊ का कोनेश्वर महादेव मंदिर - यहां इतिहास रामायण काल से जुड़ा है. कहा जाता है कि भगवान लक्ष्मण ने इसी स्थान पर अभिषेक और पूजन किया था. यहां बाबा शिवलिंग के रूप में मंदिर के कोने में स्थित हैं. यह मंदिर चौक में स्थित है.
बता दें कि सनातन धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक पूजा पाठ करने से जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
No Previous Comments found.