कान्हा जी को पसंद हैं , ये खास चीजें

लड्डू गोपाल, कृष्ण कन्हैया, कान्हा, बालगोपाल...भगवान श्रीकृष्ण को उनके भक्त प्यार से तरह तरह नामों से बुलाते हैं. कृष्ण जी के भक्त हर साल कान्हा के जन्मदिन का बेसब्री से इंतेजार करते हैं. शास्त्रों में श्रीकृष्ण का रूप भी बहुत मनमोहक बताया गया है. मान्यता है कि कन्हैया हाथों में मुरली, सिर पर मोरपंख धारण करते थे. उनको गाय अत्यंत प्रिय थी और वे ब्रज में तमाम ग्वालों के साथ मिलकर गाय चराया करते थे. श्रीकृष्ण को माखनचोर भी कहा जाता है क्योंकि उन्हें माखन मिश्री बहुत पसंद था और बचपन में वे मटकी फोड़कर माखन चुराकर खाते थे. आइए जानते हैं श्रीकृष्ण की पसंदीदा चीजों और उनकी लीलाओं के छिपे उद्देश्य के बारे में.भगवान श्री कृष्ण को गायों से बहुत ज्यादा प्रेम था, वह उन्हें अपने सखा मानते थे. गाय का मूत्र, गोबर, दूध, दही और घी बहुत ही उपयोगी है. इन पांचों को पंचगव्य कहते हैं. इन्हें शुद्ध माना गया है. गाय को सभी गुणों से सम्पन्न माना जाता है.

मिश्री : मिश्री भगवान श्री कृष्ण को बेहद पसंद है. वह बड़े ही चाव से मिश्री का सेवन करते थे. मिश्री को जब माखन में मिलाया जाता है तो यह उसके हर हिस्से में समा जाती है. मिश्री अच्छे से घुल-मिल जाने की सीख देती है.

बांसुरी : भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी भी बेहद प्यारी थी. बताया जाता है कि बांसुरी में तीन गुण होते हैं, पहला यह है कि इसमें कोई गांठ नहीं होती, जो यह संकेत देती है कि अपने मन में किसी तरह का मैल या गांठ न रखें. दूसरा यह जब बजती है तो मीठी आवाज निकालती है, जो हमें बताती है कि कभी भी कड़वा बोल न बोलें, हमेशा मधुर वाणी ही बोलें. वहीं तीसरा है कि यह बिना बजाय बजती नहीं है. इसका मतलब हुआ कि जब तक कहा न जाए, तब तक न बोलें.

पवित्र कमल : कमल का फूल कीचड़ में खिलता है लेकिन वह उससे अलग ही रहता है. इस फूल को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. कमल से हमें पवित्र रहने की सीख मिलती है.

वैजयंती माला : भगवान श्री कृष्ण अपने गले में वैजयंती माला पहनते थे. यह माला कमल के बीजों से बनी हुई होती है. कमल के बीज न कभी सड़ते हैं और न ही टूटते हैं. उनकी चमक हमेशा बरकरार रहती है. इससे सीधा-सीधा संदेश मिलता है कि आप जिंदगी भर सदाबहार रहें.

मोर पंख से प्रेम : भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख भी पसंद था. वह प्रेम में ब्रह्मचर्य की भावना को समाहित करने के प्रतीक के रूप में मोर पंख धारण करते थे.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.