सुबह उठते ही करे हथेलियों के दर्शन , पूरे होंगे अधूरे काम.

अगर आप सुबह उठकर ये उपाए करते हैं , तो आपकी जिंदगी में सुख, शांति और धन की नही होगी कमी. जो लोग अपनी जिंदगी को खुशहाल रखना चाहते हैं. वो इसको जरुर पढ़े..... 

ऐसा माना जाता हैं. की अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता हैं. धर्मिक मान्यता के अनुसार अगर आप सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करते हैं तो आपका पूरा दिन अच्छा होता हैं. शास्त्रों की माने तो इंसान को दिन की शुरुआत देवी - देवतओं का ध्यान करने के साथ करनी चाहिए . इसके साथ ही लोगों को नहा कर साफ़ सुथरे कपड़े पहने के बाद ही कोई और काम करना चाहिए. अधिकतर लोग इन नियमों क पालन करते हैं. लेकिन इन नियमों में से एक नियम हैं. जिसको आपको जरुर करना चाहिए . सुबह उठकर दोनों हाथों को जोड़कर हथेलियों को देखकर अपने अच्छे दिन की शुरुआत  करनी चाहिए. कहा जाता हैं. ऐसा करने से व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जाता हैं.  इसके साथ ही जीवन के हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता हैं. और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती हैं. शास्त्रों के अनुसार रोजाना सुबह उठकर हाथों की हथेलियों के दर्शन करने चाहिए... साथ ही मंत्र उचारण करें. आए आपको बताते हैं कौन से मंत्र का उचारण करें. आए जानते हैं......

कौन से मंत्र का उचारण करें...

कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती। 

 करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।

ऐसा माना जाता हैं, की हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में विद्यादात्री सरस्वती और मूल भाग में भगवान गोविन्द (ब्रह्मा) का निवास है। प्रभात यानि (सुबह का समय) में इनका दर्शन करना चाहिये. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.