क्या बताती है आपके हाथों की उंगलियां

हमारे शरीर का हर एक हिस्सा अलग अलग काम के लिए होता है , लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे शरीर के अलग अलग हिस्सों में कई राज भी छिपे होते है , जो हमारे व्यक्ति्त्व के बारे में बहुत कुछ बतातें है . आम तौर पर आपने ऐसा सुना होगा कि हथेली माथ , और शरीर पर तिल ये सब हमारा भाग्य कैसा है कैसा होगा इसके बारें मे बताता है , लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे हाथ की उंगलिया भी हमारे शरीर के बारें में बहुत कुछ बताती है , तो चलिए बतातें है आपकों . 


मानव शरीर का हर एक हिस्सा अपने साथ अलग अलग तरह के राज लेकर बैठता है , साथ ही हमारे शरीर के अंग से हमारें व्य्कति्त्व के बारें में भी बहुत कुछ पता चलता है तो वहीं हमारा भविषय कैसा होगा ये भी पता चल सकता है , जिसमें से अगर हम अपनी उंगलियों की बात करें को हमारे हाथों की उंगलिया हमारे बारें में बहुत कुछ कहती है , तो चलिए बतातें है आपकों. 

कहा जाता है कि अगर किसी महिला की  अनामिका उंगली, तर्जनी उंगली की अपेक्षा बड़ी होती है वो अपने व्यवसायिक जीवन में काफी सफलता प्राप्त करती हैं साथ ही ये महिलाएं मल्टीटेलिंटेड भी होती हैं और इनका दिमाग भी बहुत तेज होता है , तो वहीं जिनकी  हाथों की अनामिका और तर्जनी उंगली की लंबाई लगभग बराबर होती है वे लोग बेहद शांति प्रिय स्वभाव के होते हैं , इस तरह के लोग किसी बहस में पड़ना या लड़ाई-झगड़े का हिस्सा बनना पसंद नहीं करते, आपकों बता दें  कनिष्ठिका या लिटिल फिंगर को बुध की अंगुली कहा जाता है.  जिस व्यक्ति की यह उंगली ज‌ितनी लंबी होती है उसे उतना ही भाग्यशाली समझा जाता है.  इस उंगली का लंबा होना बताता है क‌ि व्यक्त‌ि सफल प्रशासक और नेतृत्वकर्ता बन सकता है.  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.