साल 2025 में करें ये काम, होंगे धनवान

RATNA

नया साल आने में बस कुछ ही घंटे बचे हुए है . लोग नए साल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. इस नए साल में हर कोई चाहता है की उनके घर में सुख , समृधि बनी रही . तो आइए जानते है उन उपाय के बारे में जिससे घर में लक्ष्मी का आवागमन होगा और घर में खुशहाली आएगी. 

नए साल के पहले दिन सूक्तम पाठ यानि वेद और मंत्रों का पाठ करना हिंदू धर्म शास्त्रों में शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि सूक्तम पाठ करने वाले पर माता लश्र्मी अपनी विशेष कृपा करती हैं. और घर धन-धान्य से भरा रहता है. 

नए साल पर पहले दिन इष्ट देव की पूजा करने से इष्ट देव वर्ष भर प्रसन्न रहते हैं. साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं.

हर शुभ काम के मौके पर घर के दरवाजे या मंदिर के पास रंगोली बनाने की मान्यता हिन्दू धर्म में है, कहा जाता है कि नए साल के पहले दिन रंगोली बनाकर नए साल का स्वागत करना शुभ होता है.

इसके अलावा दान्य पुन्य का हिंदू धर्म में खास मान्यता है. ऐसे में नए साल के पहले दिन किसी जरुरतमंद को दान करना शुभ होता है. आप  धन, अनाज या वस्त्र का दान कर सकते है. ऐसा करने नए साल के पहले दिन दान से पूरे वर्ष धन की कमी नहीं होती.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.