बुधवार को शुभ माने जाते है ये कार्य

बुध ग्रह जो बुद्धि, संचार और निर्णय क्षमता का कारक होता है. बुध एक शुभ ग्रह है.. लेकिन अशुभ स्थिति बनने पर नकारात्मक फल भी देता है. कुंडली में बुध की स्थिति खराब हो तो त्वचा संबंधी विकार होते हैं और शिक्षा में एकाग्रता की कमी आती है. बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करने से बुध का शुभ प्रभाव होता है. इन उपायों से नौकरी और व्यापार में सफलता मिलती है. आइये बताते है
बुधवार के शुभ होता है ये करना
1-बुधवार का व्रत करने से व्यापार और नौकरी में किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं आती है. बुधवार का व्रत रखने से इस दिन बुद्धि प्राप्ति का वरदान मिलता है. 2-बुधवार के व्रत से बुध ग्रह की शांति होती है और धन, विद्या और व्यापार में वृद्धि होती है.
30बुधवार के दिन सूखे सिंदूर का तिलक लगाकर दुर्गा माता और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से माता दुर्गा और गणेश भगवान का आशीर्वाद मिलता है. उनकी कृपा से किसी भी काम में कोई रुकावट नहीं आती है.
4-बुधवार के दिन धन जमा करने से घर में बरकत रहती है. मंत्रणा, मंथन और लेखन कार्य के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना जाता है. इस दिन गणेश भगवान के साथ-साथ विष्णु भगवान की पूजा करने से कार्यक्षेत्र में तरक्की होती है.
50इस दिन हरे या लाल रंगे के कपड़े पहन कर पूजा करने से सारे काम बन जाते हैं. इस दिन बिना नमक वाला मूंग से बना खाद्य पदार्थ खाना चाहिए. ऐसा करने से बुध देव प्रसन्न होते हैं.
6-बुधवार के दिन भोजन करने से पहले कुछ तुलसी के पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करें. इसके बाद बुध ग्रह से संबंधित वस्तुएं दान करनी चाहिए जैसे कि हरी घास, साबुत मूंग, कांस्य के बर्तन, नीले रंग के पुष्प, हरे-नीले रंग के कपड़े और हाथी के दांतों से बनी वस्तुएं. इससे आय के नए स्त्रोत बनते हैं.
7-बुधवार के दिन श्री विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का जाप करें. शुभ फल पाने के लिए बुध बीज मंत्र का जाप करें.
No Previous Comments found.