कैसे होते है अनुराधा नक्षत्र के जातक

27 वें नक्षत्र में 17 वें नंबर पर आने वाला नक्षत्र अनुराधा नक्षत्र जिसका स्वामी शनि होता है . और इसका संबंध देवी राधा से होता है . कहते है इस नक्षत्र में पैदा होने वाले जातकों का मंगल सदैव भारी होता है . तो अगर आप इस नक्षत्र में जन्मे या आपका कोई प्रिय इस नक्षत्र में जन्मा है तो चलिए आज आपकों बतातें है कि इस नक्षत्र के लोग कैसे होते है . 

जैसा कि हमने जाना कि अनुराधा  नक्षत्र के स्वामी शनि होते है और इनकी राशि वृश्चिक होती है जिसका स्वामी मंगल होता है , मंगल और शनि दोनो का असर इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों पर  पड़ता है . साथ ही उनके देवता मित्र देव हैं, जो 12 आदित्यों में से एक हैं.   साथ ही साथ नाम से भी पता चलता  है कि इस नक्षत्र के मित्र देव मैत्री, सौम्यता और विश्वास प्रदान करने वाले हैं. आकाश मंडल में अनुराधा तीन या चार सितारों का समूह मंडल है. अनुराधा नक्षत्र के चारों चरण वृश्चिक राशि में होते हैं जिसका मतलब ये है कि जिन लोगों की राशि वृश्चिक होती है, उनका नक्षत्र अनुराधा होता है जिसका प्रतीक कमल सुंदर और कोमल पुष्प है. अनुराधा नक्षत्र के जातक की राशि वृश्चिक, राशि स्वामी मंगल, वश्य कीट, वर्ण ब्राह्मण, महावैर योनि श्वान, योनि मृग, गण देव तथा नाड़ी मध्य है. 


अनुराधा नक्षत्र का स्वामी शनि होता है इसलिए इस नक्षत्र में जन्मे लोग मेहनती होते है . साथ ही ये स्वभाव से उत्साही होते हैं। इनके दिल में जो आता है वो ये  खुलकर बोल देते हैं. हालांकि कभी-कभी इस आदत की वजह से इन्हे परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है . हालांकि ये किसी से ज्यादा समय के लिए नाराज नहीं रह पाते हैं , न ही इनके दिल में किसी के लिए नफरत होती है , इस नक्षत्र के जातक धार्मिक होते हैं और किसी भी तरह की बाधाओं से निराश नहीं होते. ये कम उम्र से ही पैसा कमाना शुरू कर देते हैं क्योंकि ये काफी मेहनती होते है . साथ ही  लक्ष्य को लेकर गंभीर  होने के कारण  कितनी भी मुश्किल क्यों न आ जाए इन्हे सफलता जरूर मिलती है  जीवन के अनुभवों को यह अपने संघर्ष से प्राप्त करते हैं और कार्यशैली में अनुशासन बनाए रखते हैं. धन-संपत्ति के मामले में अनुराधा नक्षत्र के जातक काफी भाग्यवान होते हैं . इनको निवेश करना बहुत पसंद है इसलिए ये काफी संपत्तिवान होते हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.