बन गया है सर्वार्थ सिद्धि योग कर लें ये काम !

हिंदु धर्म में मुहूर्त का विशेष महत्व होता है , और यही कारण है यहां बिना  शुभ मुहूर्त के कोई काम नही किया जाता है . इसलिए मुहूर्त की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर हम अशुभ मुहूर्त में कोई काम करते है तो वो कभी सफल नही होता है . तो आज हम आपकों ऐसे मुहूर्त के बारे में बताएंगे जिसमें किया गया काम हमेशा सफल होता है .. 

 सबसे पहले तो आपकों ये बता दें कि ये मुहूर्त योग पर निर्भर होते है , जो योग आकाश में तारा मंडल के बदलाव से पैदा होते है , ये योग ही होते है जिनमें मुहूर्त होते है , और योग हर दिन बदलते है , खैर आपकों हम जिस मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे है वो सर्वार्थ सिद्ध योग में बनता है बता दें इस योग में हर समय शुभ योग होता है, औऱ इस योग में करें हुए हर काम में व्यक्ति को सफलता मिलती है , इस योग की अलग अलग खास खूबियां है इस योग में आप किसी भी प्रकार की खरिदारी करते है तो उसका आपको विशेष लाभ मिलता है , ये योग विशेष नक्षत्रो के योग से बनता है इसलिए इस योग में किए हुए कार्य से आपको सफलता मिलती है.  लेकिन इस योग में एक खामी है अगर ये योग एकादशी के दिन बनता है तो इसको अशुभ माना जाता है . जिसका उल्लेख ज्योतिषशास्त्र में देखने को मिलता है . 

इस योग में कुछ विशेष कार्यों को करना शुभ माना जाता है , जैसे की इस योग में व्यवसाय शुरू करना नौकरी से जुड़े काम , जमीन खरीदना , एलेक्ट्रानिक का सामान खरीदना इत्यादि शुभ माना जाता है , लेकिन अगर ये योग मंगलवार या शनिवार को पड़ता है तो इस दिन लोहा खरीदने की मनाही होती है 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.