शनिवार को जरूर करें सुंदरकांड का पाठ !

हिंदु धर्म में हर एक दिन का विशेष महत्व होता है . और इन  विशेष दिनों में विशेष उपाय करने से कई लाभ मिलते है कई रुके हुए काम पूरे हो जाते है , साथ ही साथ मन को शांति भी मिलती है . उदाहरण के लिए हिंदु धर्म में शनिवार का विशेष महत्व होता है , ये दिन शनि देवता को समर्पित होता है , साथ ही इस दिन के की नियम भी होते है , और इन नियमों का पालन करने से घर में सुख समृद्धि आती है , साथ ही इस दिन जो विशेष कार्य करना चाहिए वो है सुंदरकांड का पाठ , शनिवार के दिन अगर कोई व्यक्ति पूरी आस्था के साथ सुंदरकांड का पाठ करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है , तो चलिए बतातें है शनिवार के दिन सुंदरकांड करने के क्या कुछ लाभ होते है . 

समस्याएं जो हमें हमारे कर्म के अनुसार मिलती है , इसलिए कहते भी है कि जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है उसके जीवन में कभी समस्याएं नही आती है लेकिन कभी अनजाने में भी हमसे अगर पाप हो जाए तो वो पाप हमकों भोगना पड़ता है जो समस्याएं बनकर हमें मिलती है और कई बार ये समस्याएं हमारी आन्तरिक शांती को भी छीन लेती है . ऐसे में हमें केवल भगवान का दरबार ही नजर आता है. कहते है जब हर एक रास्ता बंद हो जाता है तब भगवान हमकों रास्ता दिखाते है . ऐसे में अगर आप भी मानसिक और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहें है तो आपकों भी कुछ विशेष उपाय करने चाहिए . कहते है जब परेशानियां आपका पीछा न छोड़े तो शनिवार या मंगलवार के दिन सवा घंटे बजरंगबली भगवान का ध्यान करना चाहिए और सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाती है साथ ही मन को भी शांति मिलती है 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.