आज है तिलकुंद चतुर्थी , जरूर करें ये काम

आज 13 फरवरी औऱ माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है , हिंदु धर्म में इस दिन को  तिलकुंद चतुर्थी और वरद चतुर्थी कहा जाता है इसके साथ ही  मंगलवार  के दिन होने के कारण इस तिथि को अंगारक चतुर्थी भी कहते हैं, वहीं  आज कुंभ संक्रांति भी है,  आज सूर्य ग्रह  कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है, इसलिए आज के दिन ऐसे कई काम है जिन्हे करना बेहद शुभ माना जाता है चलिए विस्तार से आपकों बतातें है . 


हिंदु धर्म में  तिलकुंद चतुर्थी  का विशेष महत्व होता है ये तिथि माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होती है ,और मंगलवार के दिन होने के कारण इस दिन को अंगारक चतुर्थी भी कहते हैं इस बार इस दिन  कुंभ संक्रांति भी है जब सूर्य ग्रह  कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है , आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विधान होता है , साथ ही बहुत से लोग आज के दिन व्रत भी रखते है  . आज के दिन उन लोगों को शिवलिंग पर भात का श्रृंगार करना चाहिए जिनकी कुंडली में मंगल से जुड़े दोष हो साथ ही ऐसे लोगों को भगवान को  लाल फूल, लाल गुलाल चढ़ाना चाहिए मसूर की दाल बिल्व पत्र, धतूरा, जनेऊ, चंदन आदि पूजन सामग्री चढ़ानी चाहिए और भगवान को  मिठाई का भोग लगाकर और धूप-दीप जलाकर आरती करने से लाभ मिलता है , आज के दिन कुंभ संक्राती का भी एक विशेष महत्व है इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की मान्यता है साथ ही साथ इस दिन दान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है .वहीं अगर बात करें  तिलकुंद चतुर्थी की तो ये दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है इस दिन भगवान की गणेश की पूजा विधि विधान के साथ करनी चाहिए, व्रत रखना चाहिए और पूजा में तिल से बनी मिठाई का भोग  भगवान गणेश को चढ़ाना चाहिए . गणेश जी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ानी चाहिए और मंत्र श्री गणेशाय नम: का जप करना चाहिए

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.