अरे भाई! यें दूल्हा तो धोनी का फैन निकला, सालियां भी रह गयी दंग

भारतीय शादियों में कई मजेदार रस्में होती है. खासकर की जीजा-साली के बीच होने वाली मजाक मस्ती काफी रोमांचक होती है. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. एक बार फिर से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे साली के रसगुल्ला खिलाने पर जीजा ने उसे इतनी तेज़ी से खाया कि लोग उसे देखकर धोनी की स्टंपिंग से उसकी तुलना कर रहे है. 

 

 

 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तरफ दूल्हे के परिवार वाले बैठे है और दूसरी तरह दुल्हन के रिश्तेदार है. दूल्हे कि सालियां उसे रसगुल्ला खिला रही है, लेकिन जैसे ही वो आगे बढ़ता है सालियां चम्मच पीछे खींच लेती है. इन सब से परेशान दूल्हा एक तरकीब निकालता है. वो शांती से बैठ जाता है और जैसे ही साली मजाक में चम्मच आगे करती है वो आधे सेकेंड से भी कम समय में उसे खा लेता है. जिसे देख आस-पास मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते है.

यें वीडियों सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे है. किसी ने कहा कि 'रसगुल्ला खाने में ये दूल्हा तो महेंद्र सिंह धोनी के स्टम्पिंग करने से भी तेज निकला' वहीं एक ने लिखा कि 'दूल्हा ने ऐसे रसगुल्ला खाया है, जैसे छिपकली मक्खी पर हमला करती है'. एक ने लिखा कि 'चीते की चाल, बाज की नजर और इस भाई के मुंह की तेज गति पर कभी संदेह मत करना'. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.