अप्रैल के महीने में 108 कुण्ड यज्ञ का बिशाल आयोजन किया जायेगा

दिबियापुर - औद्योगिक नगरी दिबियापुर में महंत पूज्य रामदास जी सांन्ती पैलेस पहुँचने से पहले कै जगह फूल मालाओं से जोर शोर से स्वागत किया गया और भक्तों को पूज्य गुरु जी ने बताया कि अप्रैल के माह में दिबियापुर में 108 कुण्ड यज्ञ का बड़ा आयोजन किया जायेगा इस धार्मिक कार्यक्रम में 108 कुण्ड में अग्नि दी जायेगी और पूजा अर्चना की जायेगी इस 108 यज्ञ का धार्मिक, सामाजिक, अध्यात्मिक ज्ञान से लोगों को जोडना ही मुख्य उद्देश्य है इस आयोजन में कई सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे। गुरु जी ने कहा इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ चढ कर भाग का आनंद ले इसमें कई लोग मोजूद रहे जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर से राघव मिश्रा जी, धीरज शुक्ला, कई समाज सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्टर - देवेंद्र सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.