टैक्स चोरी कर शासन को राजस्व क्षति पहुंचाने के लग रहे आरोप

डिंडोरी : डिंडोरी जिले में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते शासन को राजस्व में क्षति पहुंचने के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं फिर भी ना ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों को कोई फर्क पड़ता है और ना जनप्रतिनिधियो को। उनको तो बस अपने परसेंट से मतलब है, ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जब सोनू पटेल पिता रामचरण पटेल निवासी बघराजी थाना व तहसील कुण्डम जिला जबलपुर के द्वारा कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत की गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि सोनू पटेल पिता रामचरण पटेल निवासी बघराजी थाना व तहसील कुण्डम जिला जबलपुर का निवासी है तथा व्यवसाय / खेती करता है ,शारदा राय पिता सीता चरण राय के नाम से ग्राम शक्ति शहपुरा जिला डिंडौरी में 2.840 हेक्टेयर पर पत्थर की खदान स्वीकृत है,महोदय वास्त में शारदा राय व्दारा शासकीय (ई.टी.पी.) रोयल्टी के साथ जानबूझ कर लौंडिंग की जगह खदान ग्राम शक्ति शहपुरा डिंडौरी की जगह बाका चंदिया शहडोल लिखकर गिट्टी रोयल्टी में रेत परिवहन किया जाता था जिससे सरकार को करोडो रूपये की हानि होती हैं व रेत परिवहन गिट्टी की रांयल्टी में मोबाइल पर मेसेज होने से अधिकारीयो को भ्रम कराकर गाड़ी चलाई जाती थी,महोदय जी शारदा राय की खदान ग्राम शक्ति शहपुरा में है जबकि लोंडिंग प्लांट चंदिया जहां पर रेत की खदान है पिट पास बनाते समय लोकेशन शक्ति शहपुरा की जगह चंदिया उमरिया एड करके यह कार्य किया जाता था,महोदय जी इस विषय की जानकारी होते ही मेंने आपके समकक्ष प्रस्तुत किया, रांयल्टीयो की 49 प्रति आंनलाइन से निकाली गई जो की संग्लन है। आवेदक ने शासन एवं प्रशासन से उक्त मामले की गंभीरता से जांच कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
रिपोर्टर : दीपक नामदेव
No Previous Comments found.