महाराष्ट्र और यूपी के युवाओं ने जिले के छोटे से गांव ढोंढा में आकर सीखा जैविक खेती की स्किल

डिंडोरी : नर्मदांचल गौसेवा समिति ढोंढा जिले में जैविक उत्पाद व प्रशिक्षण के लिए मशहूर है,जहां आते है,क्षेत्र एवं प्रदेश से बाहर के लोग। जैविक खेती मे पौधे के नर्सरी हेतु काजू 21, केमांछ 49,और सहजन (मोनगा) के 83 बीज डालकर तैयार किया जैविक खाद बनाने व खेती की कला सीखने के लिए जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू से संपर्क किया जा सकता है

डिंडोरी जिले के शहपुरा में नर्मदांचल गौ सेवा समिति केन्द्र ढोंढ़ा के द्वारा गांव गांव पहुंचकर किसानों को 3 वर्षो से प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे है  ।

जैविक खेती के प्रायोगिक प्रशिक्षण व नवाचार के लिए जाने जाते है बिहारी लाल साहू जैविक खेती देखने का मन करे तो चले जिला डिण्डोरी और मिले जिला डिण्डोरी के जाने-माने बहुचर्चित ऑर्गेनिक फार्मिंग एक्सपर्ट बिहारी लाल साहू से जो कि विगत 10 वर्षो से जैविक खेती कर रहे है।

स्वंय जैविक खेती करने के साथ-साथ ग्रामीण किसान बंधुओ को जैविक खेती करने के लिए लगातार प्रशिक्षित कर रहे है बात यही नहीं रुकती किसान बंधुओ के साथ महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी संस्थान, एनजीओ ऐसे अनेको मंच के माध्यम से जिला डिण्डोरी सहित विभिन्न जिला में जैविक खेती का प्रशिक्षण निशुल्क देने का अमूल्य कार्य कर रहे है। 

इसके साथ-साथ अपने फार्म हाउस में जैविक खेती का लाइव-डेमो भी दिखाते है। साथ ही जो जानकारी प्राप्त करना चाहते है ऐसे प्रशिक्षार्थियों को विशेष रूप से अधिक दिनों तक विस्तार से जानकारी दिया जाता है।

बिहारी लाल जी जिला डिण्डोरी के लिए शान व गौरव है उनके इस पूनीत कार्य के कारण राज्य स्तरीय जैविक, राष्ट्रीय स्तर में जैविक खेती में पुरस्कार मिल चुका है यही नही जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर सहित अनेक संस्थानों ने बिहारी लाल साहू को पुरस्कार दे चुकी है । हाल ही में जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल व एड.निर्मल साहू ने महाराष्ट्र से अजीत मौर्या जो सोसल वर्कर है। उत्तर प्रदेश से संदेश मौर्या डीएमएलटी छात्र है,साथ ही अजीत कुमार मौर्या लखनऊ से आकर नर्मदांचल गौ सेवा केन्द्र ढोंढ़ा में संचालित जैविक फार्म हाउस का विजिट कर केंचुआ खाद, जीवामृत, बीजोपचार,नील हरित शैवाल,एजोला,अग्नि अस्त्र, वर्मी वाश व केंचुआ का खेती में क्या अहम योगदान है,तथा मृदा परीक्षण का भी विस्तार से जानकारी प्राप्त किया साथ ही और नर्सरी तैयार कैसे करते है प्रक्टिकल देखा एवं किया।और जैविक खेती के कार्य को सराहा, जैविक खेती करने का निर्णय लिया । इस कार्यक्रम मे जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू,भारतीय किसान संघ के जिलामंत्री एड्वोकेट निर्मल कुमार साहू, शहपुरा तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या पटवारी सोहन साहू जी, प्रशिक्षार्थी महाराष्ट्र से अजीत मौर्या, उत्तर प्रदेश से संदेश मौर्या और अजीत कुमार मौर्या आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : दीपक नामदेव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.