डिंडोरी कलेक्टर के नाम आवेदन पत्र की शिकायत निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

डिंडोरी - जिला मुख्यालय डिंडोरी में लंबे समय से नगर परिषद डिंडोरी और रोहित फ्लेक्स संचालक के बीच में आरोप प्रत्यारोप का दौरा देखा जा रहा है जिसको लेकर नगर परिषद डिंडोरी के विरुद्ध रोहित फ्लेक्स के संचालक रोहित का कांसकार के द्वारा विभागीय अधिकारियों सहित उच्च स्तर पर शिकायत कर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की जा चुकी है इसी क्रम में बुधवार 6.8.2025 को आवेदक रोहित कांस कार के द्वारा डिंडोरी कलेक्टर के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें आवेदक द्वारा उल्लेख करते हुए बतलाया कि डिंडोरी नगर परिषद द्वारा फ्लेक्स होर्डिंग की अनुमति शासन के राजपत्रिय नियमों का उल्लंघन करते हुए देने तथा बिना अनुमति फ्लेक्स लगाए जाने संबंधी शिकायत कर संलिप्त अधिकारी पर कार्यवाही करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है आवेदक के द्वारा आवेदन में उल्लेख करते हुए नगर परिषद डिंडोरी के ऊपर आरोप लगाते हुए बतलाया कि नगर परिषद डिंडोरी द्वारा नियमों के विरुद्ध दी गई फ्लेक्स होर्डिंग अनुमति तथा अनेक स्थानों पर बिना अनुमति के अवैध रूप से लगाए गए फ्लेक्स बैनर आवेदक कांसकार के द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के नगर परिषद राजपत्र के अनुसार फ्लेक्स होर्डिंग की अनुमति 30 दिनों से अधिक नहीं दी जा सकती फ्लेक्स लगाने से पूर्व संबंधित विद्युत विभाग एवं यातायात विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र(noc) प्राप्त करना अनिवार्य है किसी भी फ्लेक्स होर्डिंग को विद्युत खंभों या सार्वजनिक संपत्ति पर बिना अनुमति नहीं लगाया जा सकता परंतु वास्तविक स्थिति निम्न प्रकार से गंभीर उल्लंघन को दर्शाती है आवेदक के द्वारा बतलाया गया कि(1) डिंडोरी नगर परिषद द्वारा अस्थाई होर्डिंग फ्लेक्स बैनर की अनुमति 30 दिनों से अधिक अवधि के लिए दी गई है जबकि राजपत्र अनुसार अस्थाई होर्डिंग की अधिकतम अनुमति अवधि केवल 30 दिन ही निर्धारित है(2) अनेक स्थानों पर बिना अनुमति फ्लेक्स लगाए गए हैं विशेष कर बस स्टैंड मुख्य सड़क मार्ग एवं विद्युत पोल पर जिन्हें देखा जा सकता है(3) कुछ फ्लेक्स 11 000 वोल्ट विद्युत तारों के निकट लगाए गए हैं जिससे जानमाल का गंभीर खतरा बना हुआ है कभी भी कोई अप्रिय घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता(4) पूर्व में इन्हीं स्थानों पर करंट लगने की दुर्घटना घटित हो चुकी है फिर भी जिम्मेदारों के द्वारा लापरवाही बर्ती जा रही है(5) विद्युत विभाग एवं यातायात विभाग से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई है फिर भी नगर परिषद ने फ्लेक्स लगाने की मौखिक अनुमति दी है ऐसा आवेदक के द्वारा आवेदन पत्र में उल्लेख किया है तो वही आवेदक की माने तो उसे संदेह है कि यह कार्यवाही नगर परिषद के कुछ अधिकारियों एवं स्थानीय रसूखदारों की मिलीभगत से की जा रही है जो कि जनहित के विरुद्ध है आवेदक द्वारा डिंडोरी कलेक्टर से मामले पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है साथ ही संबंधित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए सभी अवैध फ्लेक्स बोर्डिंग को तत्काल हटाए जाने का उल्लेख आवेदन पत्र में किया है साथ ही भविष्य में बिना नियमों का पालन किया किसी भी प्रकार की अनुमति ना प्रदान की जाए आवेदक के द्वारा अनेक विभाग प्रमुखों के नाम आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है देखना यह होगा की आरोप प्रत्यारोप द्वंद कहां जाकर विराम लेता है.
इनका कहना है
हम सारी चीजों को समझते हैं परमानेंट कुछ नहीं है नगर विकास हमारी पहली प्राथमिकता है जिस तरह का माहौल चल रहा है हर कार्य में? लगाना इससे शहर में कोई काम ही नहीं कर सकेगा अमित तिवारी सीएमओ नगर परिषद डिंडोरी।
रिपोर्टर – दीपक नामदेव
No Previous Comments found.