‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा, विपक्ष ने उठाए कई सवाल

UP : पिछली बार से ज्यादा बुजुर्ग होगी यूपी की नयी विधानसभा, जानिए कौन है  सबसे युवा और सबसे बुजर्ग विधायक - Prabhat Khabar

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गया। इस बार सत्र कई मायनों में खास रहने वाला है। 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से ‘विकसित भारत, विकसित यूपी’ विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की मैराथन चर्चा होगी। इस दौरान सरकार अपने विभागवार कामकाज और भविष्य की योजनाओं को सदन में प्रस्तुत करेगी, वहीं विपक्ष सवालों और सुझावों के जरिए अपनी भूमिका निभाएगा। इस सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर ऑर्डिनेंस, उच्च शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े विधेयकों को पारित कराने की तैयारी भी है।

सपा विधायक अतुल प्रधान पहुंचे कांवड़ लेकर-

UP Assembly Monsoon Session SP MLA Atul Pradhan took kanwar to vidhan  bhawan UP Assembly: सपा विधायक अतुल प्रधान कावंड़ लेकर पहुंचे विधान भवन,  पाठशाला की मांग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan

मेरठ की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान पहले दिन अलग अंदाज़ में नजर आए। वे कांवड़ लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे। कांवड़ पर एक तरफ लिखा था 'हमें चाहिए पाठशाला' और दूसरी ओर 'हमें नहीं चाहिए मधुशाला'। उन्होंने यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सवाल उठाते हुए कहा, “गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, फिर इन्हें बंद करने का फैसला किसने लिया?”

विपक्ष का आरोप – सदन धमकी से नहीं चलेगा

SP Leader Mata Prasad Pandey flags opposition leaders house arrest Yogi  Govt cites law and order in assembly मेरे लिए 2 लोग काफी थे; भेज दिया 15  इंस्पेक्टर, 1 ट्रक पुलिस; विपक्षी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गोरखपुर दौरे के दौरान उनके रास्ते में बुलडोजर लगाए गए और लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि जटाशंकर चौराहा और घंटाघर पर उन्हें गाड़ी से खींचने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “अगर हम दोषी हैं तो बताइए, लेकिन सदन धमकी से नहीं चलेगा।”

लोकतंत्र शब्द विपक्ष को शोभा नहीं देता-सीएम योगी

UP Vidhansabha Lucknow CM Yogi Adityanath on Sambhal Violence Case: भगवान  विष्‍णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा | Jansatta

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, लोकतंत्र शब्द पर विपक्ष को कब से भरोसा हो गया? यह शब्द इनके मुंह से शोभा नहीं देता।” उन्होंने माता प्रसाद पांडेय को वरिष्ठ नेता मानते हुए कहा कि विपक्ष उनकी आड़ में काम कर रहा है। साथ ही गोरखपुर में विरासत गलियारा और अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार जो विकास कर रही है, विपक्ष को वह रास नहीं आ रहा।

सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन-

सपा विधायकों ने बैनर और तख्‍ती लेकर प्रदर्शन किया

सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायकों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। पोस्टरों पर लिखा था-आप चलाइए मधुशाला, हम चलाएंगे पीडीए पाठशाला, यूपी में अपराधी घूमे बेखौफ और अत्याचार फैला हर ओर

भाजपा ने किया पोस्टर वार-

सपा की पीडीए पाठशाला पर भाजपा ने भी जवाबी हमला किया। भाजपा एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने एक पोस्टर जारी करते हुए कहा कि सपा को “A for अखिलेश, D for डिंपल” पढ़ाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की पीडीए पाठशाला का ‘काला सच’ सामने आ गया है।

सीएम योगी ने विधायकों को ‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ पुस्तक भेंट की-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ शीर्षक से प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन किया और सभी विधायकों को यह पुस्तक सौंपी। उन्होंने विधायकों से अपील की कि वे इसे पढ़ें, इसमें 1950 से अब तक प्रदेश के विकास की विस्तृत जानकारी और आंकड़े शामिल हैं जो चर्चा के दौरान उपयोगी साबित होंगे।

आराधना मिश्रा की टिप्पणी –सभी विधायकों के सुझाव शामिल किए जाएं

Congress leader Aradhana Mishra raised the question in the House | कांग्रेस  नेता आराधना मिश्रा ने सदन में उठाया सवाल: बोलीं- महिलाओं-बच्चों की चिकित्सा  की कोई सुविधा ...

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने विजन डॉक्यूमेंट को अच्छा कदम बताते हुए कहा कि इसमें सभी 403 विधायकों के सुझाव शामिल किए जाने चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जब बहुमत की सरकार है तो फिर चर्चा से डर क्यों? उन्होंने कहा कि विधायक जनता की समस्याएं उठाने के लिए चुने जाते हैं, लेकिन उन्हें बोलने का पर्याप्त समय नहीं दिया जाता।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.