कपल बनकर इस अनोखे होटल में जाए, सिंगल बनकर वापस आये!!
BY CHANCHAL RASTOGI..
आजकल ट्रेंड्स के नाम पर कुछ भी संभव हो सकता हैं. फिर वो चाहे सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का ट्रेंड हो या निजी ज़िन्दगी में. ऐसे ही हाली में शादियों के बीच तलाक का एक नया और चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया है. जहाँ पति पत्नी को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. यह तरीका आपके रोजमर्रा के बीजी कामो में बस थोडा सा समय मांगती हैं, ये तरीका आपको आपके पार्टनर से इंस्टेंट तलाक लेने में काफी मदद कर सकता हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब पति पत्नी को तलाक लेने के लिए महीनों तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब यह प्रक्रिया केवल एक वीकेंड में पूरी की जा सकती है. इस नए बिजनेस मॉडल को नीदरलैंड्स के 33 वर्षीय बिजनेसमैन जिम हाफेन्स ने प्रस्तुत किया है. इस मॉडल के तहत, कपल्स एक होटल में रुककर तेज़ी से तलाक की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिससे समय और तनाव की बचत होती है.
इससे तलाक की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जा रहा हैं. साथ ही इसपर यह भी दावा किया जा रहा है कि यहां आप शुक्रवार को शादीशुदा होकर चेक इन करते हैं और रविवार तक तलाकशुदा होकर चेक आउट करते हैं. तो यदि आप भी अपने दांपत्य जीवन से खुश नही हैं तो ये प्रक्रिया आपको आपके पार्टनर से तलाक लेने में काफी लाभदायक सव्बित हो सकता हैं.
कैसे काम करता है यह अनोखा होटल ?
दरअसल इस अनोखे होटल में आपको पूरा तलाक पैकेज मिलता है . जहाँ आपको वकीलों और मध्यस्थों की टीम का लंबा सीओ प्रक्रिया पूरी करनी पडती हैं. वही, इस अनोखे होटल में आप फ्राइडे को चेक-इन करके और संडे को तलाक के कागजात के तलाक ले सकते हैं. यह सबकुछ एक फीस में तय किया गया हैं जहाँ इस पूरी प्रक्रिया का सारांश दिया गया हैं. बता दे की यह पूरी प्रक्रिया को रियलिटी टीवी शो में भी बदला जा सकता है.
क्यों हैं जरूरत इस होटल की ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये होटल आपको ऐसा माहौल देता है जहां कपल्स को तलाक लेने में आसानी हो जाती है. तलाक के लंबे और मुश्किल कानूनी रास्तों से गुजरने के बजाए एक आसान रास्ता दिया जाता है. दरअसल, होटल में एक ऐसा वातावरण और व्यवस्था बनाई गई है, जो एक ही वक्त में एक साथ कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक सपोर्ट और मेडिएशन प्रोवाइ़ड करती है, ताकि तलाक की प्रक्रिया को बिना किसी तनाव के जल्दी और शांतिपूर्वक खत्म किया जा सके.
कौन से शहर में है यह होटल?
दरअसल, ये होटल नीदरलैंड के हर्मोन शहर में स्थित है. इसे 'The Separation Inn' के नाम से भी जाना जाता है. नीदरलैंड्स में यह योजना पहले ही धूम मचा चुकी हैं. अब तक 17 जोड़ों ने इसका इस्तेमाल किया, जिनमें से 16 ने खुशी-खुशी तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर किए. अब जिम इसे अमेरिका के शहरों में लाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलेस जैसे बड़े होटल इसके लिए चुने जा रहे हैं.
No Previous Comments found.