दिवाली के कामों को ऐसे मैनेज करे, नहीं होगी थकान
दिवाली आते ही ढेरो कामों की लाइन लग जाती हैं. साफ़ सफाई से लेकर सजावट और शौपिंग तक के लिए अलग से समय निकालना पड़ता है. वर्किंग लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती घर के साथ ऑफिस मैनेज करने की होती है. उन्हें एक ही साथ दोनों का काम देखना पड़ता है. ऐसे में काम का बोझ बढ़ने लगता है. तो आज हम आपको बताएगे की कैसे आप अपने काम को सही से मैनेज करके करे जिससे सब ओर्गानिस वे में हो जाए.
1- प्रायोरिटी के हिसाब से काम करे
फेस्टिवल सीजन में घर में मेहमान भी आ सकते हैं और ढेर सारे काम भी. यही हाल ऑफिस का भी हो सकता है, जहां काम इकट्ठा हो सकता है. ऐसे में प्रॉयरिटी के साथ काम को बांटें. जो ज्यादा जरूरी है, उसे पहले और जो कम जरूरी है, उसे बाद में करें. इससे आपको काफी रिलैक्स फील होगा.
2- टाइम को मैनेज करे
काम को टाइम के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूट करे, ऐसा करने से काम का प्रेशर कम होता है. दिवाली फेस्टिवल के दौरान घर और ऑफिस सब जगह कम होता है काफी. लेकिन अगर आप काम को सही ढंग से कर लेंगे तो आपको थकान महसूस नहीं होगा और प्रेशर भी फील नहीं होगा.
3- टेक्नोलॉजी की मदद ले
ज्यादा बिजी होने और काम का बोझ बढ़ने पर टेक्नोलॉजी की मदद लेना भी अच्छा होता है. इसकी मदद से कई काम बड़े ही आसानी और जल्दी कर सकते हैं. जैसे- दिवाली की शॉपिंग बाजार जाने की बजाय ऑनलाइन कर लें. इससे समय और एनर्जी दोनों की बचत हो जाएगी
4- काम की लिस्ट बनाये
काम की प्रॉपर लिस्ट बना ले. यह तरीका सबसे आसान और यूजफुल है. इससे हर दिन के टास्क्स को बेहतर और आसान तरीके से मैनेज कर सकते हैं. इससे काम छूटने की टेंशन भी नहीं रहती है.
No Previous Comments found.