ऐसे करे दिवाली पर घर की सजावट....घर आए मेहमान भी निहारते रह जाएंगे आपका लिविंग रूम
BY CHANCHAL RASTOGI...
दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल दिवाली 31 अक्तूबर को है, और अब इसमें कुछ ही दिन बचे हैं. इस विशेष अवसर पर लोग अपने घरों को रंगोली, लाइट्स, दीयों और फूलों से सजाते हैं. इस दिन घरों में दोस्त और रिश्तेदार भी दिवाली की शुभकामनाएं देने आते हैं. अगर आप अपने लिविंग रूम को सजाने के कुछ तरीके ढूंढ रही हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. यहां हम लिविंग रूम को फूलों और लाइट्स से सजाने के कुछ सुझाव देंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने कमरे को आकर्षक बना सकते हैं. साथ ही, दिवाली पर सजा हुआ आपका लिविंग रूम देखकर आपके मेहमान भी आपकी तारीफ करेंगे.
फूलों की सजावट में ताजे फूलों की माला या गुलदस्ते से अपने लिविंग रूम को सजाएं.,लाइटिंग में आप रंग-बिरंगी लाइट्स और दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं.,घर के आँगन, दरवाजे के पास या लिविंग रूम के किसी कोने में रंगोली बनाएं.,दीवार की सजावट के लिए दीयों और लाइट्स के साथ-साथ कुछ पारंपरिक आर्ट पीस भी लगाएं.,रंग-बिरंगे कुशन और पर्दों का इस्तेमाल करें जो दिवाली के माहौल को और भी खुशनुमा बना देंगे.,
दिवाली पर लिविंग रूम को सजाने के तरीके:
1.लिविंग रूम में बनाएं फूलों की रंगोली:
दिवाली के मौके पर हर कोई अपने घरों में रंगोली बनाते हैं. ऐसे में, आप भी अपने लिविंग रूम में एक छोटी या बड़ी अपनी पसंद और कमरे के साइज के अनुसार फूलों से रंगोली बना सकते हैं. फूलों की रंगोली के बीच में आप कुछ दीये भी लगा सकते हैं. यह आपके लिविंग रूम को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकता है.
2.रंगीन कुशन और तकिए का करें उपयोग:
लिविंग रूम को सजाने के लिए आप यहां लगे सोफे पर रंगीन कुशन भी रख सकते हैं. इसके पास रखे टेबल पर आप डिजाइनर दीये रखकर अपने लिविंग रूम को दिवाली स्पेशल डेकोरेट कर सकते हैं। इस शानदार लुक को देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
3.दीवारों पर लगाएं लाइट्स:
लिविंग रूम की एक दीवार को फूलों से सजाकर आप इसके बीच-बीच में लाइट की लड़ी भी लगा सकते हैं. यह देखने में बेहद रोचक और खूबसूरत लगेगा. इस जगह पर आप अपने घर आए दोस्तों के साथ तरह-तरह की तस्वीरें भी क्लिक करा सकते हैं.
4.सेंटर टेबल को ऐसे सजाएं:
लिविंग रूम में मौजूद सेंटर टेबल पर आप एक बर्तन में फ्लोटिंग कैंडल्स डालकर रख सकते हैं. अगर आपके पास यह नहीं है तो आप इसपर एक रंगोली दीया भी रख सकते हैं. दिवाली के मौके पर इस तरह की सजावट बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती है. लिविंग रूम को ऐसे सजाकर आप मेहमानों का ध्यान खिंच सकत हैं.
No Previous Comments found.