अरे यें क्या? कुत्तों ने लगा दी घर में आग!

कुत्तें जितने वफादार होते है उतने ही शैतान भी. अपनी शरारतों से वो पूरा घर सिर पर उठा लेते है. जब हम उनके साथ घर पर होते है तब तो हम उन्हे कंट्रोल कर लेते है. लेकिन कुछ लोगों की यें मजबूरी होती है कि उन्हें अपने इन जिगर के टुकड़ो को घर पर अकेला छोड़ कर बाहर काम पर जाना पड़ता है. ऐसे में इन शरारतें कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकती है. दरअसल, अमेरिका में कुत्तों की शरारतों से एक घर में आग लगते लगते बच गई. 

 

अमेरिका के ओक्लाहोमा की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें दो पालतू कुत्ते और एक बिल्ली लिविंग रूम में मस्ती कर रहे हैं. इतने में कुत्ता सोफे के सामने पड़े हुए गद्दे पर रखी हुई लिथियम बैटरी को चबाने लगता है. देखते-देखते बैटरी से चिंगारी उठती है. चिंगारी निकलने के बाद तीनों पालतू जानवर इधर-उधर भागने लगे. कुत्ता गद्दे पर बैटरी लेकर बैठा तो गद्दे में भी आग लग गई. कुछ देर में आग तेज हो गई और पूरा गद्दा जलकर राख हो गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आग से घर को कितना नुकसान हुआ. लेकिन गनीमत ये रही की दोनों ही पालतू कुत्तों और बिल्ली को कोई चोट नहीं आई. 

Apple HomePod comes to rescue after pet dog sets house on fire - India Today

आज के समय में हमारे फोन और टैबलेट में भी लिथियम-आयन बैटरियां ही इस्तेमाल की जाती हैं. इसलिए इन सभी गैजेट्स को काफी सावधानी से इस्तेमाल करने की जरूरत है. साथ ही घर में अगर छोटे बच्चें है या पालतू जानवर है तो उनसे ये बैटरी दूर रखने की जरूरत है. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है और सबको सावधान रहने की तरकीब भी बता रहे हैं. ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है. कुछ वक्त पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कुत्ते ने घर के किचन में जानकर गैस ऑन कर दी थी, इससे घर में आग लग गई थी , गनीमत ये थी कि उसका मालिक घर में ही था और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.