Domino's को चौंकाने वाला जवाब: मनोज की ‘D’ Manoj Pizza शॉप हुई वायरल देसी जुगाड़ से बना फेमस ब्रांड

भारत में जब बात कॉपी ब्रांड की होती है, तो लोग क्रिएटिविटी की सारी हदें पार कर देते हैं। हीरो होंडा की तर्ज पर 'हीरा हांडा' और एडिडास के मुकाबले 'अबिदास' जैसे नाम पहले भी देखे गए हैं। अब एक और देसी कॉपी सामने आई है—‘D’ Manoj Pizza, जिसने Domino's Pizza को भी हैरान कर दिया है।

Domino's के जैसे दिखने वाला आउटलेट

‘D’ Manoj Pizza का लुक और फील Domino's से मिलता-जुलता है—चाहे बात आउटलेट के नीले रंग की हो या पैकेजिंग डिज़ाइन की। एक कंटेंट क्रिएटर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वो इस आउटलेट के बाहर खड़ा है और मजाकिया अंदाज में कहता है, "पहले अमेरिका ने पूछा था, क्या हो तुम? अब हम पूछते हैं, तू क्या है? ये देखो D’Manoj Pizza!"

Domino's की नजर में आया मामला

वीडियो इतना वायरल हुआ कि Domino's तक इसकी खबर पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अब इस दुकान का पता तक मांग लिया है। वहीं यूजर्स भी वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं और मनोज की तारीफ करते नहीं थक रहे।

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

‘D’ Manoj Pizza के वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कोई यूजर कह रहा है, "लगता है मनोज भाई इटली से बिलॉन्ग करते हैं," तो कोई लिखता है, "केएफसी नहीं, के आसिफ!" इस पोस्ट ने देशभर में चर्चा छेड़ दी है कि देसी टैलेंट भी कुछ कम नहीं।

 

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.