हाफ बिजली बिल योजना में कटौती आम जनता के साथ विश्वासघात है – विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ - छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही हाफ बिजली बिल योजना के लाभ को 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट तक सीमित कर देना सीधे तौर पर आम जनता, किसानों, मजदूरों और निम्न मध्यम वर्ग के साथ अन्याय है। यह निर्णय जनविरोधी है और इससे लाखों परिवारों को बड़ा आर्थिक झटका लगा है। छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। जो योजना कांग्रेस सरकार ने 2019 में शुरू की थी, जिससे 45 लाख से अधिक घरों को बिजली बिल में राहत मिलती थी, उसे अब भाजपा सरकार ने जानबूझकर सीमित कर दिया है। ये गरीब विरोधी निर्णय है और जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है।"
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से लगभग 31 लाख परिवारों को ही अब लाभ मिलेगा, जबकि 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अब डबल या ज्यादा बिल भरना पड़ेगा। भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के इस दौर में आमजन की कमर तोड़ने का काम किया है। विष्णु लोधी ने मांग की है कि राज्य सरकार तत्काल इस जनविरोधी आदेश को वापस ले और पूर्व की तरह 400 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत बिजली बिल छूट योजना का लाभ दे।
रिपोटर - महेन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.