सलौनी में भव्य भोजली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

डोंगरगढ़ - पारंपरिक आस्था और लोधी समाज की संस्कृति से जुड़े भोजली महोत्सव के अवसर पर रविवार को ग्राम ढारा सलौनी में प्रधान स्तरीय भव्य भोजली उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कार्यक्रम में सहभागिता की और भोजली माता की पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं। बेटी, खेती और संस्कृति का प्रतीक है भोजली – विष्णु लोधी विष्णु लोधी ने आगे  कहा कि भोजली केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि बेटियों की श्रद्धा, किसानों की मेहनत और गांव की एकता का प्रतीक है। जब बेटियाँ भोजली बोती हैं, तो वे केवल बीज नहीं बोतीं, वे संस्कृति, आस्था और हरियाली का भविष्य बोती हैं। हमें इन परंपराओं को नई पीढ़ियों तक सौंपना होगा।"

भोजली की तरह बेटियों को भी सहेजने की जरूरत – विष्णु लोधी उन्होंने कहा कि आज का भोजली महोत्सव हमें बेटियों को सशक्त बनाने, किसानों को सम्मान देने और सामाजिक समरसता बनाए रखने की प्रेरणा देता है। भोजली की हरियाली की तरह बेटियों के जीवन में भी समृद्धि और सुरक्षा की जरूरत है। हमें दोनों को सहेजना है।"
संस्कृति से जुड़ो, समाज को आगे बढ़ाओ विष्णु लोधी ने समाज से अपील की कि वे अपने गांव, अपनी बोली, अपने रीति-रिवाज और परंपराओं के साथ जुड़कर एक समरस और स्वाभिमानी समाज का निर्माण करें।
सामूहिक भागीदारी से महोत्सव बना सफल इस आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु लोधी प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोधी समाज,अध्यक्षता ओमकार लिल्हारे सर्किल अध्यक्ष ,हीरा वर्मा जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि डॉ भगवती प्रसाद वर्मा प्रदेश प्रचार सचिव,जोहन वर्मा जिला उपाध्यक्ष, ईश्वरी वर्मा जिला उपाध्यक्ष, मोतीराम जांघेत जिला प्रचार सचिव,लखन जंघेल जिला कार्यकारिणी सदस्य,किशुन वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,शिव वर्मा सर्किल प्रचार सचिव, पुष्पा वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,प्रतिमा कमलेश वर्मा सरपंच, आरती मोहन वर्मा सरपंच ,सितेश वर्मा महासचिव युवा, झूलेंद्र वर्मा अध्यक्ष युवा लोधी, ईश्वरी खेलावन वर्मा सदस्य महिला लोधी,आरती वर्मा सदस्य महिला लोधी,शेर सिंह जंघेल ग्राम पटेल, समाजसेवी प्रकाश वर्मा ,गोकुल वर्मा ,खेमचंद वर्मा विशन वर्मा राजपाल वर्मा सहसराम वर्मा, बोधिराम वर्मा ,भानु राम वर्मा , विश्राम वर्मा,मुकुंद वर्मा प्रधान, ह्यूमन वर्मा सचिव, गोविंद वर्मा उपाध्यक्ष , समाजिक पंच आनंदी वर्मा, पालतू वर्मा ,नारायण वर्मा ,विशंभर वर्मा, लेखराम वर्मा, मानसिंह वर्मा, उत्तम वर्मा, मदन वर्मा ,रूपचंद वर्मा ,दौलत वर्मा ,हरिश्चंद्र वर्मा, अर्जुन वर्मा, चंद्रभान वर्मा ,देवनाथ जंघेल , ग्राम प्रमुख लेखराम वर्मा ,सुदामा वर्मा ,रामकुमार वर्मा ,मंगतू वर्मा ,नरोत्तम वर्मा ,जीवराखन वर्मा, हीरा वर्मा, मदन वर्मा, हीरू वर्मा, पीतांबर वर्मा ,विदेशी वर्मा एवं बड़ी संख्या में माताएं-बहनें, किसान भाई, जनप्रतिनिधि, युवा साथी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धा के साथ भोजली पूजा में भाग लिया और हरियाली, खुशहाली और सामाजिक भाईचारे की कामना की।

रिपोर्टर - महेन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.