माता बहनों के द्वारा दही हांडी लूट एवम संस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डोंगरगढ़ - शक्ति वाहिनी की माता बहनों के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर स्थानीय महावीर मंदिर प्रांगण में दहीहंडी लूट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर झूला सजाओ एवं मटकी सजाओ प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें बड़ी संख्या में शहर के बच्चों और माता बहनों ने भाग लिया |सबसे पहले कान्हा जी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके पश्चात छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई | जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण, राम सीता ,फौजी ,पंडित ऐसे अनेक को रूप में अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया इसके अलावा युवतियों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ी गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी | दही हांडी लूट का प्रथम पुरस्कार रूपाली एवं टीम को दिया गया | उसके बाद सभी को समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट प्रदान किया गया अतिथियों को भी समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया | जिसमें डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए एवं थाना प्रभारी उपेंद्र शाह एवं थाना की टीम तथा लेखिका कवित्री निर्मला सिंन्हा, संगीता टेंभूरकर ,साथ ही बजरंग दल से हनी गुप्ता ऋषभ डकहा एवं शुभम परिहार भी शामिल हुए तथा बड़ी संख्या में शक्ति वाहिनी की माता बहने एवं नगर की मातृ शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित हुई | जिनमें प्रमुख रूप से वैशाली देशकर ,ज्योति बडवाईक, अचला ठाकुर ,सुधा श्रीवास्तव ,बिंदु जेठवा, पूजा सिंह राजपूत ,पूनम ठाकुर ,सीमा मिश्रा ,सविता साहू, शारदा अग्रवाल, मधु महोबिया, गुलशन खांडेकर ,दिया बघेल ,संजू अग्रवाल, रीना साहू ,कीर्ति बड़े ,संतोषी यादव, अनुपमा ज्योति गौतेल, अंजू चौधरी ,नवनीत कौर, सौम्या भारद्वाज ,पूजा बघेल, स्मृति वर्मा ,सीता शर्मा ,सुनीता बघेल, हर्षा देवांगन, प्रीति गौतेल, नीता तराने, नमिता चौबे, श्रद्धा अग्रवाल, पूजा उजवने ,राखी प्रसाद ,कविता नामदेव सहित बड़ी संख्या में शक्ति वाहिनी के सदस्य एवं नगर की मातृ शक्ति शामिल रही |
रिपोर्टर - महेन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.