राजस्थान यात्रा आस्था, समाज, व्यापार और संस्कृति का अद्भुत अनुभव" - (विष्णु लोधी)

डोंगरगढ़ - छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने 26 अगस्त को प्रातः 6 बजे मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन कर अपनी पावन यात्रा का शुभारंभ किया एवं 4 सितंबर को यात्रा संपन्न हुआ। यह यात्रा केवल धार्मिक स्थलों तक सीमित न होकर समाजिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक धरोहरों का साक्षात्कार भी बनी। इस दौरान विष्णु लोधी ने कहा नागपुर, एमपी जामशावली, इंदौर , उज्जैन महाकाल, मंडफिया सेठ सांवरिया , उदयपुर एक लिंक, श्रीनाथ , जोधपुर, जैसलमेर, लोंगेवाला, तनोत माता, नागौर, खाटू श्यामजी, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जैसे शहरों में दर्शन एवं भ्रमण किया गया। बस बॉडी वर्कशॉप्स और उद्योग धंधों का निरीक्षण, समाज के प्रमुखजनों से मुलाकात तथा राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति, लोक नृत्य और शौर्यगाथाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। विष्णु लोधी ने कहा लोंगेवाला युद्ध स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि और तनोत माता मंदिर दर्शन एवं भारत पाकिस्तान सीमा तनोत पर तैनात सैनिकों से भेंट इस यात्रा के भावुक और गौरवपूर्ण क्षण रहे। 4 सितंबर 2025 को यात्रा का समापन धर्म नगरी डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी देवी के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त कर हुआ। इस यात्रा में प्रमुख रूप से विष्णु लोधी, ईश्वर लोधी,नरेश यादव,नयन लोधी रहे।
रिपोर्टर - महेन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.