लोधी समाज की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित हुए विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ - छत्तीसगढ़ लोधी समाज की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को धमधा में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा।  

समाज तभी सशक्त बन सकता है जब हम सब मिलकर ईमानदारी, एकजुटता और सेवा भावना से कार्य करें। संगठन की मजबूती ही समाज की उन्नति का आधार है।उन्होंने आगे कहा कि समाज की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु प्रत्येक सदस्य को अपनी आय के अनुसार नियमित योगदान देना चाहिए, ताकि समाज के कार्य और सेवा गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित हो सकें। इस दिशा में विष्णु लोधी ने ₹500 प्रतिमाह का योगदान स्वयं प्रारंभ करने की घोषणा कर समाजजनों को प्रेरित किया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष  घनश्याम वर्मा ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिगौर द्वारा किया गया। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए।बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए — जिसमें दिनांक 18 जुन 2025 को जारी कार्यकाल हस्तांतरण से संबंधित प्रक्रिया की समीक्षा। संस्था के नाम से प्राप्त पैन नंबर के अनुमोदन एवं उपयोग की स्वीकृति। भारतीय स्टेट बैंक, डोंगरगढ़ में समाज के नाम से बैंक खाता खोलने एवं संचालन का निर्णय। पंजीयन नवीनीकरण हेतु पत्र क्रमांक 1255 दिनांक 11 सितंबर 2025 के प्रत्युत्तर पर विचार। खैरागढ़ में 0.65 डिसमिल भूमि से संबंधित विषय पर चर्चा। समाजहित पर अन्य विषयों में निर्णय एवं अन्य आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श कर समाज के विकास हेतु ठोस रणनीति बनाई गई।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने समाज के नाम से चल रहे कार्यों को पारदर्शी, संगठित और सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। एकता, सेवा और संगठन के प्रति समर्पण ही इस बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

रिपोटर - महेन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.