राजनांदगांव आगमन पर भूपेश बघेल का विष्णु लोधी ने किया आत्मीय स्वागत

डोंगरगढ़ : गुरुवार को राजनांदगांव प्रवास पर पहुँचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल का स्थानीय विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने आत्मीय, ससम्मान एवं गरिमामय स्वागत किया।

इस अवसर पर  विष्णु लोधी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर  भूपेश  बघेल का अभिनंदन किया। स्वागत के उपरांत संगठनात्मक विषयों, प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर संक्षिप्त एवं सार्थक चर्चा हुई। भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संगठन की एकता, मजबूती एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु निरंतर संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - महेंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.