बची हुई चीजों को फेंके नहीं बल्कि बनाएं ये Tasty Dishes

अक्सर हम रात को बचे हुए खाने को बासी समझकर फेंक देते है लेकिन रात में बची हुई चीजों को फेंकने के बजाय इनसे कई दूसरी Tasty Dishesबनाई जा सकती है , जिसको खाकर हर कोई ऊँगली चाटता रह जाएगा. अगर चुकंदर बच जाती है, तो इससे आप कई तरह की  Tasty Dishes बना सकती है जैसे कि बीटरूट रायता,बीटरूट सलाद बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप किन चीजों के बच जाने पर इन्हें फिर कैसे दोबारा उपयोग कर सकते हैं?

ब्रेड को कितने दिनों तक स्टोर किया जा सकता है? - Quora

ब्रेड से बनाए ये Tasty Dish
आगर बाजार से लाई हुई ब्रेड किसी वजह से बच गई है तो आप बची हुई ब्रेड की मदद से ब्रेड क्रम्स बना सकते हैं और स्टोर कर के लम्बे समय तक उपोग कर सकते हैं. साथ हीदूसरी चीजों में ब्रेड क्रम्स की कोटिंग डिश को मिलकर डिश के स्वाद दोगुना कर सकती हैं. यही नहीं बल्कि आप बासी ब्रेड से ब्रेड पुडिंग तक बना सकती हैं.

what is lemongrass exactly and best ways of using it - लेमनग्रास क्या होता  है और कैसे करें इसका इस्तेमाल , हेल्थ न्यूज
लेमन ग्रास
बहुत बार ऐसा होता है कि लेमन ग्रास बच जाता है जिसे फेंक दिया जाता है, लेकिन अब इससे फेकने के बजाय इसको चावल की बनी डिशेज में शामिल करके डिशेज के स्वाद और सुगंध दोनों को दुगना कर सकती है.

Chukandar (Beetroot) benefits| chukandar ke fayde kyon khana chahiye  chukander beetroot benefits, chukandar ke fayde : क्‍यों खाना चाह‍िए  चुकंदर, जानें सेहत से जुड़े इसके गजब के फायदे | Health Tips in Hindi

चुकंदर से बनाएं ये Tasty Dish
चुकंदर सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है, लेकिन बहुत से लोग है जों चुकंदर को खाना पसंद नही करते ऐसे में कई बार चुकंदर अधिक मात्रा में बाख जाता है , ऐसे में बचे हुए चुकंदर से कई चीजें बनाई जा सकती है. जो सभी को बहुत पसंद आएँगी .अगर आपके पास लेफ्टओवर कुक्ड चुकंदर बची हुई है तो आप इससे बीटरूट रायता बना सकती हैं. साथ ही बची हुई चुकंदर और सफेद छोलों से बीटरूट सलाद तक बना सकती है .और चुकंदर का सही इस्तेमाल कर सकती है .

इस तरह आप बासी खाने को फेकने के बजाय तरह -तरह की टेस्टी डिशेज बनाकर इसे उपयोग ने ला सकती है .ऐसा करने से आपका खाना बर्बाद भी नहीं होगा और खाने वाले भी आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे .

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.