नगर पंचायत दोस्तपुर में माता रानी का भव्य विसर्जन — श्रद्धा, भक्ति और रंगीन उत्सव का संगम
सुल्तानपुर : नगर पंचायत दोस्तपुर में विजयादशमी के पावन अवसर पर माता रानी का भव्य विसर्जन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। नगर की गलियों और चौकों में सज-धज कर रखी गई मूर्तियों ने भक्तों का मन मोह लिया। प्रत्येक प्रतिमा पारंपरिक पोशाक, मुकुट, गहनों और पुष्पमालाओं से सुसज्जित थी, जिन्हें भक्तों ने नतमस्तक होकर पूजित किया।
पूजा-अर्चना और भारमल के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासी प्रसाद ग्रहण कर माता रानी की आराधना में शामिल हुए। इसके बाद विसर्जन शोभायात्रा पूरे नगर में उत्साहपूर्वक निकाली गई। भक्तिभाव से ओत-प्रोत लोग झूले और डीजे की मधुर धुनों के बीच माता रानी की प्रतिमाएँ लेकर पोखरे की ओर बढ़े।
इस अवसर पर समाजसेवी रमाशंकर पाठक, राजेश तिवारी, अनूप बरनवाल, उमाशंकर अग्रहरि, विपिन सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, प्रिंस जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, राजकुमार सोनकर, रजनीश जायसवाल, टिंकू जायसवाल, हरिशंकर, अजय कसौधन, सोनू कसौधन, रवि कसेरा, मोनू गौड, भाजपा मंडल महामंत्री बालमुकुंद मौर्य, भाजपा नेता अजय सोनी, नगर पंचायत प्रतिनिधि रमेश सोनकर, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह अग्निवंशी, अंकुर पाठक श्यामलाल अग्रहरि संदीप बरनवाल राम रतन सोनी मन्नू सेठ संजय विश्वकर्मा, ओ. पी. सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रशासनिक स्तर पर उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार गौतम और थाना प्रभारी अनुरुद्ध सिंह (अम्बेडकर नगर), बेवाना थाना प्रभारी सर्वदमन अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न कराया।
पोखरे पर पहुँचकर माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तिभाव और उल्लास से किया गया। चारों ओर गूंजते जयकारों, पुष्प वर्षा और रंगीन झांकियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ पंडाल सजावट करने वाले समिति सदस्यों को सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

No Previous Comments found.