सपने में मौत देखने का क्या होता है मतलब

दिन भर की थकान को दूर करने के लिए हम रात के समय में सोते है. इस समय हमारे शरीर की सारी थकान दूर होती है और शरीर के अंदर की चीजें सामान्य रूप से काम करती है. वैसे ही हमारा दिमाग भी अपना काम करता रहता है. कहते हैं की नींद में हमारे दिमाग में जो चल रहा होता है वही हमारे सप्पने में आता है. वहीं अगर बात करे सपनों की तो सपनों को लेकर सभी की अपनी अपनी सोच होती है. कुछ लोगों को लगता है की जो भी चीजें हम पूरे दिन में करते हैं उसी से रिलेटेड रात में हमे सपने आते हैं. वहीं कई लोगों का मानना होता की सुबह के वक़्त देखे गए सपने अक्सर सच होते हैं. लेकिन कभी न कभी अपने सपने में किसी की मृत्यु होते तो देखी ही होगी. इसका क्या मतलब होता है? और ऐसे सपने हमे क्यों आते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.....
अक्सर रात में सोते समय हमें कई ऐसे सपने आते हैं. उसमे से एक जिसमें हमें नजर आ रहा होता है कि हमारी मौत हो गई है. वैस तो अक्सर कर ये सपने देखने के बाद हमारी नींद अचानक से खुल जाती है. वहीं इस सपने को लेकर कई लोगों की अपनी सोच है. धार्मिक लिहाज से कहा जाता है कि ऐसा सपना देखने पर व्यक्ति की उम्र बढ़ जाती है. यदि आप सपने में अपनी मृत्यु देखें तो ऐसा सपना बहुत शुभ फल देता है. सपने में अपनी मौत देखने का मतलब है कि आपकी उम्र लंबी होने वाली है. साथ ही जल्दी ही आपको किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलने वाली है या आप जीवन में कोई नई शुरुआत करने वाले हैं. यदि सपने में किसी मरे हुए व्यक्ति को देखें तो यह इशारा है कि आप उस व्यक्ति की यादों से बाहर नहीं निकल पाए हैं. यदि सपने में पूर्वज को देखें तो इसका मतलब है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है जो पूरी करने का आपको इशारा दे रहे हैं.
No Previous Comments found.