सपने में खुद को रोते हुए देखना , इसका क्या संकेत होता हैं , जाने

सपना हर कोई देखता हैं कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे जो हमे परेशान कर देते हैं. कई बार सपना इतना बुरा होता हैं की अपने नींद भी खुल जाति हैं. शास्त्रों में कहा गया हैं की जरुरी नहीं हर सपना सच ही हो. ऐसे कुछ सपनों को देखने के पीछे की वजह क्या हैं ये हम आज आपको बताएँगे. तो चलिए विस्तार से जानते हैं...
सपने में खुद को रोता हुआ देखना
अगर अपने सपने में खुद को रोता हुआ देखा हैं तो ये बेहद ही शुभ माना जाता हैं. इसका मतलब ये होता हैं की आने वाले दिनों में आपकी योजना सफल हो सकती हैं. आपको आकस्मिक धन मिल सकता है.
सपने में कब्रिस्तान देखना
सपने में खुद को कब्रिस्तान के बीच देखने का मतलब भी शुभ संकेत होता है.
सपने परिजनों की मौत देखना
सपने में परिजनों में से किसी सदस्य की मृत्यु देखते हैं तो इसका मतलब होता हैं की उस इंसान की उम्र बढ़ गयी हैं. इसके साथ ही उसका जीवन में नई चीजों का शुभारंभ होने वाला हैं.
खुद की मौत देखना
अगर अपने सपने में खुद की मौत देखी हैं तो ये सुभ संकेत हैं. इसका मतलब हैं की उम्र बढ़ चुकी हो इसके साथ ही आने वाले दिनों में जो मुसीबत आ सकती थी, वो अब टल चुकी है. आने वाले दिनों में आपको धन का लाभ होगा. आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है. सपने में खुद को सुसाइड करते देखने का मतलब उम्र का बढ़ना होता है.
सपने में जहर के सेवन से मरना
अगर आपने सपने में किसी को जहर पीकर मरते देखा तो इसका मतलब की उसकी मौत तड़पकर होगी. ऐसे में इस तरह के सपने को देखने के बाद डरे नहीं, बल्कि सुबह उठकर मंदिर जाए और शिवजी को जल चढ़ाएं
No Previous Comments found.