डॉ जरशा सिद्दीकी ने बताया एक्ने का बेहतर उपचार

 

डॉ जरशा सिद्दीकी ने बताया एक्ने का बेहतर उपचार 


कहते हैं न चेहरा इंसान के व्यक्तित्व का निर्माण करता है और ये बात बिल्कुल साफ हैउ कि खूबसूरत और बेदाग चेहरा आपके व्यक्तित्व में चार चाँद भी लगा देता यही इसलिए आज के समय में महिला हो या पुरुष दोनों ही अपने चेहरे को लेकर बहुत सजग रहने लगे हैं। इसलिए आजकल स्किन ट्रीटमेंट आम हो गया है। आज हम भी चेहरे से जुडी एक महत्वपूर्ण समस्या पर चर्चा करने जा रहे हैं वो समस्या है एक्ने यानि मुंहासे और इस बड़ी समस्या पर बात करने के लिए मौजूद हैं उत्तर प्रदेश की जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मोसाइन सायरा हॉस्पिटल लखनऊ की विंभाग प्रमुख डॉ जरशा सिद्दीकी  


ये एक्ने क्या होते हैं?

एक्ने के बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश की जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मोसाइन सायरा हॉस्पिटल लखनऊ की त्वचा विभाग प्रमुख डॉ जरशा सिद्दीकी ने बताया कि एक्ने आजकल बहुत ही सामान्य  बीमारी और समस्या बन चुकी है जैसे कि अन्य फिजिकली डिसऑर्डर होते है वैसे ही एक्ने यानि मुहांसे भी स्किन डिसऑर्डर कह सकते हैं ज्यादातर ये समस्या युवाओं में ज्यादा देखी जाती है। अब बात आती है कि ये दिखते कैसे हैं? तो आपको बता दूँ कि यह एक सामान्य त्वचा की स्थिति है जो चेहरे फुंसियों, ब्लैकहेड्स, और व्हाइटहेड्स के रूप में दिखाई देती है। 

Acne (Pimples) Treatment & Causes - SP Derma Center


एक्ने क्यों हो जाते हैं?

इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश की जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मोसाइन सायरा हॉस्पिटल लखनऊ की त्वचा विभाग प्रमुख डॉ जरशा सिद्दीकी ने बताया कि जब त्वचा के नीचे के रोम छिद्र तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं या गंदगी धूल मिटटी के जमा होने से  बंद हो जाते हैं जिससे फुंसियां, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और कभी-कभी सिस्ट या गांठें बन जाती हैं यही एक्ने बनने के कारण होते हैं। जिन युवाओं की स्किन ऑयली होती है अमूनन ये समस्या उनको ज्यादा आती है या कभी कभी ये समस्या हार्मोनल यानि हार्मोन्स के कारण भी हो जाती है। यानि जब हम स्ट्रेस यानि तनाव में रहते है या कभी ज्यादा उत्साहित या गुस्से में होते हैं तब हार्मोनल बदलाव के कारण ये समस्या हो जाती है।

 

 

एक्ने कितने प्रकार के होते हैं?

इसके बारे में बात करते हुए  उत्तर प्रदेश की जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मोसाइन सायरा हॉस्पिटल लखनऊ की त्वचा विभाग प्रमुख डॉ जरशा सिद्दीकी ने कहा कि 

ब्लैकहेड्स जो काले रंग के दिखाई देते हैं इनके छेद खुले हुए होते हैं 

वहीं व्हाइटहेड्स जो कि बंद छेद की तरह होते है और सफ़ेद रंग के नज़र आते है। 

वहीं कभी कभी ये फुंसियों के रूप में भी दिखते हैं। ये दिखने में लाल सूजे हुए और इनमे मवाद भी हो सकता है। 

चौथे प्रकार में सिस्ट और गांठों के रूप में भी दिखाई देते हैं। जो कई बार चेहरे पर गढ्ढो के रूप में निशान दे जाती है। 

पांचवे प्रकार में फंगल एक्ने होते है जो गंदगी  के कारण होते है और चेहरे पर फंगल यानि दाद के रूप में नज़र आते हैं। 

What causes Blackheads & Whiteheads ...

 

एक्ने से कैसे बचाव संभव है? कि एक्ने चेहरे पर न हो सके?


इसके बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश की जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जरशा सिद्दीकी ने कहा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि जिनकी स्किन ऑयली यानि जिनकी त्वचा तैलीय होती यही उनको ये समस्या जल्दी होती है तो सीधा सीधा चेहरे  को साफ़ करते रहना है क्योंकि ऑयली स्किन में गंदगी धूल मिटटी जल्दी जम जाती है जिसके कारण एक्ने जल्दी हो जाता है। संतुलित आहार लेना है, व्यायाम करते रहना है, धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का प्रायग जरूर करें। ऐसे कुछ बदलाव आप करेंगे तो आप एक्ने की समस्या से बचे रहेंगे। 


अब आते हैं कि एक्ने के उपचार क्या है? लोग घरेलू  उपचार भी करते रहते हैं

इसके बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश की जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जरशा सिद्दीकी ने कहा कि देखिए एक्ने में जो उपचार सबसे बेहतर है वो है त्वचा की सफाई और इसके लिए एक्ने क्लीनज़र्स आते हैं जिनसे समय अनुसार आप दिन में दो से तीन बार उपयोग कर लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा आप बेज़ोयल पेरोक्साइड, सैलिसिलिक एसिड, या अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड युक्त क्रीम या लोशन का उपयोग कर सकते हैं यदि मुंहासे गंभीर हैं तो डॉक्टर एरिथ्रोमाइसिन या क्लिंडामाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स उपयोग कर सकते हैं। कुछ लोगों को लेजर थेरेपी, केमिकल पील, या माइक्रोनेडलिंग जैसे उपचारों से भी लाभ हो सकता है। इसके अलावा आजकल हाइड्रा फेसियल भी चलन में है इज तमाम समस्याओं से लाभ दिलाने के लिए इसका भी आप उपयोग कर सकते है। बस आपको कोई भी उपचार लेने के बाद भी ये ध्यान रखना है कि आपके चेहरे पर धूल  मिटटी जमा न होने पाए जिससे एक्ने दोबारा न हो सके। पर कई बार लोग घरेलू उपचार में भरोसा न=करते है और मुल्तानी मिटटी का पैक या लेप चेहरे पर लगाते हैं तो मैं उन सब को सलाह दे रही हूँ कि उससे आपकी स्किन यानि त्वचा ओवर ड्राई यानि ज्यादा सूखी हो जायगी और त्वचा  की चमक ख़त्म होने लगेगी। 


क्या एक्ने का इलाज महंगा है?

इसके बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश की जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जरशा सिद्दीकी ने कहा कि नहीं इलाज कोई महंगा नहीं है दवाइयां क्रीम महंगी नहीं आती बस जब एक्ने के उपचार न होने के कारण स्पॉट रह जाते है तब बो मेडिकेटिड फैशियल या लेज़र ट्रीटमेंट से ही जाते है या बस थोड़ा सा महंगा लग सकता है।  

 

किसी भी तरह के स्किन, हेयर, लेज़र और वैलनेस संबधित समस्या के लिए संपर्क करें 

डॉ ज़रशा सिद्दीकी (डर्मेटोलॉजिस्ट)

डर्मोसाइन 
सायरा हॉस्पिटल एंड पाइल्स सेण्टर 

सेकंड फ्लोर, खान प्लाजा, टेढ़ी पुलिया, रिंग रोड, होण्डा शोरूम के सामने, लखनऊ उत्तर प्रदेश

मोबाइल ---- 7786936339, 9565368181

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.