दुबई का शख्स बना मिसाल, पत्नी के लिए खरीदा पूरा आइलैंड

एक प्रेम कहानी जो ताजमहल से कम नहीं वैसे तो दुनिया में कई प्रेम कहानियाँ हैं, लेकिन दुबई  में एक प्रेम कहानी ऐसी सामने आई हैं , जिसे सुन कर आप हैरान रह जाएंगे .बता दे की , एक शख्स ने अपनी बीवी के लिए 418 करोड़ का प्राइवेट आइलैंड खरीदा हैं . लेकिन क्या आप जानते हैं प्राइवेट आइलैंड खरीदने की वजह ,अगर नही तो हम आपको बताएंगे इसके पीछे की वजह जिसे सुन आप और भी हैरान हो जाएंगे. दुबई के जमाल अल नादक और उनकी पत्नी सउदी अल नादक की कहानी सचमुच अनोखी हैं .जमाल ने अपनी पत्नी के लिए 418 करोड़ रुपये खर्च कर एक पूरा आइलैंड खरीदा हैं . सिर्फ इसलिए कि सउदी बिकिनी पहनकर समुद्र तट पर घूमना चाहती थीं . लेकिन जमाल अल नादक नही चाहता था की सऊदी बिकनी में वहा घूमे जंहा और भी लोग मौजूद हो . इसलिए जमाल ने सऊदी के लिए प्राइवेट आयरलैंड खरीद लिया जिससे वो प्राइवेट आयरलैंड में अपना शौक़ पूरा कर सके . 

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी 
सउदी अल नादक, 26 साल की ब्रिटिश महिला हैं . जो की  दुबई में पढ़ाई करने गई थीं . वहीं पर उनकी मुलाकात जमाल से हुई और देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया और दोनो ने निकाह कर लिया . निकाह के बाद, सउदी ने सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी कहानी साझा की हैं .वही सऊदी ने बताया कि जमाल ने उनके लिए एक पूरा आइलैंड खरीदा हैं , ताकि वे बिकिनी पहनकर समुद्र तट पर घूम सकें. आइलैंड की कीमत 418 करोड़ रुपये हैं , साथ ही सउदी ने कहा, "यह अब तक सबसे शानदार इन्वेस्टमेंट हैं ."

महंगे डिनर डेट पर जाते है कपल 
जमाल ने सउदी को कई अनोखे और महंगे तोहफे दिए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने जमाल ने सउदी को फरारी कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत लाखों में हैं . साथ ही सउदी को हीरे की अंगूठी भी तोहफे में दी थी जिसकी कीमत 8.22 करोड़ रुपये थी . वही जमाल और सऊदी हर शाम डिनर डेट पर जाते हैं .जिसका खर्च एक लाख रुपये रोजाना का हैं .वही यह प्रेम कहानी दिलों को छूती हैं . जमाल और सउदी की प्रेम कहानी सच में लाखो में एक हैं . यह कहानी दिखाती हैं कि ,  प्यार में कुछ भी संभव हैं .बाते दे की , जमाल सऊदी की खूबसूरती के पीछे पागल हैं . और जमाल सऊदी के लिए कुछ भी कर सकते हैं .

आइलैंड को बताया सपनों का घर
सउदी ने बताया कि आइलैंड उनके लिए सपनों का घर हैं .वहां वे बिकिनी पहनकर समुद्र तट पर घूम सकती हैं और अपने पति के साथ खुशियों के पल बिता सकती हैं . वही उन्होंने यह भी कहा की , वो जामल से बहुत प्यार करती हैं और उनके बिना रह भी नहीं सकती हैं .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.