पैनल लॉयर एव सीओ द्धारा विधिक सेवा के संबंध विस्तार पूर्वक जानकारी दी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल लॉयर एव सीओ द्धारा विधिक सेवा के संबंध विस्तार पूर्वक जानकारी दी

 

रानीश्वर दुमका - उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड में रविवार को प्रखण्ड  सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका द्वारा आयोजित "विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर" का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के सचिव सह सिविल जज (सीनीयर डिविजन)  उत्तम सागर राणा उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पेनल लॉयर एवं अंचल अधिकारी शांदा नुसरत  द्वारा विधिक सेवा के संबंध में जानकारी देते हुए उपस्थित सभी आमजनों को संबोधित किया गया। तत्पश्चात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा डी एल एस ए के संबंध में विस्तृत एवं व्यापक जानकारी दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि डी एल एस ए  दुमका के सचिव-सह-सिविल जज (सीनीयर डिविजन)  उत्तम सागर राणा के द्वारा विधिक सेवा के विभिन्न पहलुओं पर एवं विभिन्न कानुनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए सभी उपस्थित आमजनों को संबोधित किया गया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमें पीएम-जनमन  के 06, अबुआ आवास के 05, सर्वजन पेंश्न के 03, के सी सी के 01, मनरेगा के 15 लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा जे एस एल पी एस  अंतर्गत 142 एस एच जी  समुहो के बीच कुल- 2 करोड़ 13 लाख सी सी एल  लोन का वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी, बलराम कुमार सिंह   विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी तथा आमजन उपस्थित थे ।

संवाददाता - गियासुद्दीन अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.