बंधन बैंक के समीप चापानल खराब पंचायत सचिव अनजान , बीडीओ के आदेश का अनदेखी

दुमका : झारखंड के उपराजधानी दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के पथरा पंचायत के रानीश्वर बाजार के समीप साल भर से खराब चापानल में नहीं पड़ा विभाग का नजर। सूर्य की किरण की तेज हर दिन 40 डिग्री पार लोग पानी के प्यास से तड़प रहे हैं ,भीषण गर्मी हैं। बीडीओ हर बैठक में  बताते हैं कि खराब चापानल की मरम्मत हो ,  लेकिन सचिव और मुखिया जी का नजर आज तक नहीं पड़ा। आपको बता दे बंधन बैंक के सामने खराब चापानल साल भर से इंतज़ार कर रहा कब मरमत होगा लेकिन आज तक नहीं हो रहे । ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग दूर से पानी ला कर पी रहे है । बैंक के सामने का चापानल खराब जो कि एक निर्दनीय मामला । बैंक मे हर दिन  हजारों की संख्या में ग्राहकों का आगमन होते रहता है । लेकिन इस गर्मी के मौसम में पानी पीने के लिए दूर जाना होगा , क्योंकि सामने का चापानल की स्थिति नाजुक सिर्फ  दिखावा है। पीने के पानी के लोग तरसते हैं ।15वे वित्त के आबद्ध मद से चापाकल मरम्मति कराने का निदेश सभी मुखियागण और पंचायत सचिवों को बीडीओ के द्वारा दिया गया है ।फिर भी ऐसा दृश्य देखने मिल रहा है । पंचायत सचिव की लापहरवाही के कारण पीने के पानी के लोग तरसते हैं, अगर पंचायत क्षेत्र में कई चपकल खराब पड़ा हुआ।

रिपोर्टर :  सुभंकर नंदन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.